पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैनिक मारे

By Gursimran Singh  |  First Published Aug 17, 2018, 4:57 PM IST

डीजीएमओ स्तर की वार्ता के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ सेक्टर में एक बार फिर सीजफायर को तोड़ा है। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़े जाने की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर में एलओसी के पार से फायरिंग शुरू कर दी है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से गुरुवार रात 10 बजे के बाद से भारी फायरिंग की जा रही है। तब से फायरिंग जारी है जिसका मुहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है”।

पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का ये उल्लंघन भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता के ठीक 5 घंटे बाद शुरू हुआ। बता दें की वार्ता में भारत ने पीर पांजाल के उत्तरी हिस्से से पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को शह देने पर चिंता जताई थी। माय नेशन ने 9 अगस्त को इस बाबत खबर भी प्रकाशित की थी कि 30 से 35 आतंकवादी लॉंचपैड पीर पांजाल पर्वत श्रृंखला के पार पाक अधिकृत कश्मीर में सक्रिय हैं।

भारतीय सेना के उच्च सूत्रों ने माय नेशन को बताया कि “पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर एक्शन टीम ने नापाक योजना बनाई है जिसकी मदद पाकिस्तानी सेना कर रही है। इसी को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी रेंजरों की तरफ से फायरिंग की जा रही ताकि इसकी आड़ में आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ कराई जा सके। भारतीय सेना के जवानों ने इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसमें ‘बैट’ पाकिस्तानी सैनिक को तगड़ा नुकसान झलना पड़ा है। कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। हालांकि, अभी पाकिस्तान के हताहत जवानों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

click me!