mynation_hindi

भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तान ने फिर से झूठ बोलना शुरु किया

Published : Feb 26, 2019, 10:01 AM IST
भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तान ने फिर से झूठ बोलना शुरु किया

सार

भारत ने एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की है। पिछली बार जिम्मेदारी मिली थी थल सेना को, लेकिन इस बार आतंकियों के अड्डे तबाह करने का बीड़ा वायुसेना ने उठाया। भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो बम गिराया। लेकिन पाकिस्तान अपनी इज्जत बचाने के लिए फिर से इस हमले को झुठलाने में लग गया है।   

भारतीय वायुसेना के विमानों ने आज भोर में लगभग 3.30 बजे नियंत्रण रेखा पार की और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में एक हजार किलो बम गिराए। जिनका निशाना मुख्य रुप से जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने थे। यही संगठन पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार था। 

लेकिन पाकिस्तानी सेना को भला यह कैसे बर्दाश्त होता कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार करके ऐसी सफलता हासिल कर ली है। इसलिए उन्होंने फिर से झूठ फैलाना शुरु कर दिया।

पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर ने यह तो स्वीकार किया कि भारतीय वायुसेना के विमान नियंत्रण रेखा पार करके आए थे और उन्होंने बम भी गिराया। लेकिन इसके आगे की बात वह झुठलाने की कोशिश करते हुए दिखे। 

 
आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, "भारतीय विमानों ने मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से घुसपैठ की। पाकिस्तानी वायु सेना की तरफ़ से तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई जिसके बाद वो भागने लगे। भागते हुए उन्होंने हड़बड़ा कर कुछ बम गिराए जो बालाकोट के नज़दीक गिरे. इसमें कोई नुक़सान या कोई हताहत नहीं हुआ है।"


लेकिन भारतीय वायुसेना के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि हमारे विमानों ने लगभग 1000 किलो बम गिराए हैं। जिनकी वजह से सभी आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए हैं। लेकिन पाकिस्तान इस सच को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। 

पाकिस्तान ने पहले भी की गई सर्जिकल स्ट्राइक को अब तक स्वीकार नहीं किया है। लेकिन पाकिस्तान की खीज इस बात से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि भारत के हमले से उसके आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है। क्योंकि भारत-पाकिस्तान सीमा पर लड़ाकू विमान उड़ने के बाद  मंगलवार की रात को पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर रात भर फायरिंग की। कई जगह मोर्टार भी दागे गए हैं।

पाकिस्तान की यह कार्रवाई वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उसका गुस्सा दिखाता है। भारतीय सेना के हमले की पुष्टि इस बात से भी होती है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने खुद ट्विट करके इस हमले के फोटो जारी किए हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण