पाकिस्तान ने फिर दिखाया अपना असली रंग, राष्ट्रपति के प्लेन के लिए नहीं खोला एयरस्पेस

By Team MyNation  |  First Published Sep 7, 2019, 9:57 PM IST

पाकिस्तान बार बार अपना रंग बदल रहा है। पिछले दिनों विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खोला था। लेकिन अब फिर वह नई चाल चलने लगा है। इस बार पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए एयरस्पेस नहीं खोलने का फैसला किया है। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखा दिया है। पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदेश यात्रा के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। राष्ट्रपति 9 सितंबर को तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं और वह 17 सिंतबर तक आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर रहेंगे। लिहाजा इसके लिए भारत से सरकार ने पाकिस्तान सरकार ने एयरस्पेस को खोलने की गुजारिश की थी। लेकिन पाकिस्तान ने भारत सरकार की मांग को ठुकरा दिया है। 

पाकिस्तान बार बार अपना रंग बदल रहा है। पिछले दिनों विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खोला था। लेकिन अब फिर वह नई चाल चलने लगा है। इस बार पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए एयरस्पेस नहीं खोलने का फैसला किया है। राष्ट्रपति सोमवार से तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं।

लिहाजा इसके लिए भारत सरकार पाकिस्तान से राष्ट्रपति के विमान के लिए अपना एयरस्पेस खोलने की मांग की थी। जिसे पाकिस्तान से ठुकरा दिया है। राष्ट्रपति भारत से सबसे पहले आयरलैंड जाएंगे और इसके लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस को इस्तेमाल किया जाना था ताकि प्लेन का रूट छोटा हो सके। लेकिन नापाक पाकिस्तान ने फिर अपना असली चेहरा दिखते हुए भारत सरकार की इस मांग को ठुकरा दिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत ने राष्ट्रपति कोविंद की आइसलैंड की फ्लाइट के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे पाकिस्तान ने नामंजूर कर दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद उसने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।

जिसके कारण उसे करीब 7 सौ करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा था। वहीं पाकिस्तान ने फिर से भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है। जिससे हालांकि नुकसान तो उसी का होगा। क्योंकि अगर भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया तो उसे और कहीं ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। 
 

click me!