तो क्या अब कार चलाने के लिए भी पहनना होगा हेलमेट?

Published : Sep 07, 2019, 08:03 PM IST
तो क्या अब कार चलाने के लिए भी पहनना होगा हेलमेट?

सार

उत्तर प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस का एक अजीब कारनामा सामने आया है। यहां हेलमेट ना पहनने पर कार चालक का चालान काट दिया गया।   

अलीगढ़:  मोटर व्हीकल एक्ट (2019) लागू होने के बाद से प्रदेश में चालान की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। अलीगढ़ में भी ट्रैफिक पुलिस का ऐसा ही एक कारनामा सामने आया है, जिसने पुलिस को बैकफुट पर ला दिया है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने एक कार चालक व्यापारी का हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का ई-चालान काट दिया है। मोबाइल पर चालान का मैसेज देख व्यापारी के होश उड़ गए। 

शहर के मोहल्ला सराय हकीम निवासी सुरेश चंद्र गुप्ता हार्डवेयर कारोबारी हैं। गुरुवार रात वह मोबाइल पर आए मैसेज पढ़ रहे थे, तभी एक मैसेज पर उनकी नजर ठिठक गईं। पता चला कि हेलमेट न पहनने के चलते उनकी कार का चालान काट दिया गया है। फिर उन्होंने दिए गए लिंक को ओपन किया। चालान में उनकी कार का नंबर (यूपी 81सीई 3375) अंकित था और हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये चालान जमा करने के निर्देश थे। एक बार तो वह सोच में पड़ गए कि, क्या अब हेलमेट पहनकर कार चलानी पड़ेगी। 

ट्रैफिक पुलिस ने ये चालान 27 अगस्त को किया था। चालान में यह दर्शाया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहना गया, यह यातायात नियमों का उल्लंघन है। कार के नंबर का भी उल्लेख था। आज सुरेश चंद्र के पुत्र पियूष वार्ष्णेय एसपी क्राइम अलीगढ से मिले और उनसे मामले की शिकायत की। ये लोग शनिवार को एसपी से मिलने कार में हेलमेट लगा कर गए की कहीं चालान ना हो जाए। 
                        
एसपी ट्रेफिक अजीजुल हक़ का कहना है की इस तरह की एक शिकायत सामने आई है।  हम वेरिफाई करा रहे हैं। ई-चालान में ऐसा कभी गलती से हो जाता है।  अगर ये गलत हुआ है तो कैंसिल कर दिया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ