mynation_hindi

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार से इतना खुश क्यों हो रहा है पाकिस्तान?

Published : Jul 11, 2019, 12:35 PM IST
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार से इतना खुश क्यों हो रहा है पाकिस्तान?

सार

विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइल में जोरदार मुकाबले में भारत को न्यूजीलैण्ड ने हरा दिया। लेकिन इससे पाकिस्तान को बड़ी खुशी हो रही है। जिसकी फिसड्डी टीम लीग मैच में ही विश्व कप मुकाबलों से बाहर हो गई थी।   

नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत के साथ दुश्मनी निभाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। जब जब हमारे देश को कोई झटका लगता है तो पाकिस्तान में खुशियां मनाई जाती है। इस बार विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबलों में भारत की हार के बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है। 

विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में जबरदस्त मुकाबले में भारत को न्यूजीलैण्ड के हाथों मात मिली। लेकिन इससे पाकिस्तान इतना खुश हुआ है कि उसे न्यूजीलैण्ड में पाकिस्तानियों की 'नई मोहब्बत' दिखने लगी है। 

न्यूजीलैण्ड के प्रति पाकिस्तान की इस मोहब्बत का इजहार किसी आम आदमी ने नहीं बल्कि पाकिस्तान सरकार में शामिल एक मंत्री फवाद हुसैन ने किया है। फवाद हुसैन ने भारत के हारने पर लिखा, 'पाकिस्तानियों की नई मोहब्बत न्यू जीलैंड।'

खास बात यह है कि यह ट्विट करते समय इमरान खान की सरकार में विज्ञान और तकनीकी मंत्री जैसा अहम पद संभाल रहे फवाद हुसैन ने न्यूजीलैण्ड की स्पेलिंग भी गलत लिखी। 

फवाद हुसैन वही शख्स हैं जिन्होंने विश्व कप के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी के दस्तानों पर सवाल उठाए थे। जिसपर सेना का लोगो बना हुआ था। 

उन्होंने तब लिखा था कि 'धोनी इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए गए हैं महाभारत के लिए नहीं। यह कैसा मूखर्तापूर्ण विवाद भारतीय मीडिया में चल रहा है। भारतीय मीडिया का एक वर्ग तो इसे लेकर ऐसा दीवाना हो रहा है जैसे वह युद्ध के लिए इसे सीरिया, अफगानिस्तान और रवांडा भेज रहे हों।'

 

 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित