समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों पर कब्जा जमाए हुए है पाकिस्तान

By Team MyNationFirst Published Jan 15, 2020, 7:24 AM IST
Highlights

असल में पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से सभी तरह के व्यापारिक रिश्तों को तोड़ दिया था और इसके के तहत पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया था। पाकिस्तान ने पिछले साल 8 अगस्त को भारत से रिश्तों को तोड़ते हुए समझौता एक्सप्रेस सेवा को रद्द कर दिया था। 

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत के समझौता एक्सप्रेस के ट्रेन के डिब्बों पर कब्जा जमाए हुए है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के वाघा स्टेशन पर मौजूद समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों को लौटाने को कहा है। ये डिब्बे पिछले पांच महीने से वहां पर खड़े हैं और पाकिस्तान उन्हें लौटा नहीं रहा है। 

असल में पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से सभी तरह के व्यापारिक रिश्तों को तोड़ दिया था और इसके के तहत पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया था। पाकिस्तान ने पिछले साल 8 अगस्त को भारत से रिश्तों को तोड़ते हुए समझौता एक्सप्रेस सेवा को रद्द कर दिया था।

 पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों की वजह से वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था। जिसमें 117 यात्री फंस गए थे। इसके बाद समझौता एक्सप्रेस के डिब्बे वाघा सीमा पर ही खड़े हैं। लिहाजा अब भारत सरकार ने पाकिस्तान से इन डिब्बों को वापस करने को कहा है। भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह जल्द ही भारत के डिब्बों को लौटाए।

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के लिए दोनों देश छह महीने के अंतराल पर एक दूसरे के रेल के डिब्बों का इस्तेमाल करते थे। जैसे ही ट्रेन पाकिस्तान की सीमा में जाती थी वहां से पाकिस्तान का इंजन ट्रेन को ले जाता था। हालांकि नियमों के  तहत ट्रेन के डिब्बे उसी दिन या एक रात में वापस भेज दिए जाते थे।

लेकिन आठ अगस्त के बाद पाकिस्तान ने भारत के डिब्बों का वापस नहीं किया है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त से पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने संबंधों को तोड़ दिया था। वहीं पाकिस्तान ने अपनी वायुसीमा को भी भारत के लिए बंद कर दिया था। जिसके बाद भारत को दूसरे रूट से पश्चिमी क्षेत्र के लिए जाना पड़ता है। हालांकि भारत सरकार कई पाकिस्तान से रूट को खोलने की गुजारिश कर चुकी है।
 

click me!