पहले जंग की धमकी और अब बातचीत का ऑफर दे रहा है पाकिस्तान

By Team MyNation  |  First Published Aug 31, 2019, 7:06 PM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि पाकिस्तान भारत से बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि नापाक पर किसी भी तरह का भरोसा नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर उसने चाल लगी और कुरैशी ने कहा कि भारत कश्मीर से कर्फ्यू हटाए।

नई दिल्ली। कभी परमाणु जंग की धमकी तो कभी यूएन में रोना। अब पाकिस्तान का ये हाल हो गया है कि वह अब वह भारत से बातचीत करने का ऑफर दे रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि पाकिस्तान भारत से बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि नापाक पर किसी भी तरह का भरोसा नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर उसने चाल लगी और कुरैशी ने कहा कि भारत कश्मीर से कर्फ्यू हटाए।

असल में पाकिस्तान को किसी का सहारा नहीं मिल रहा है। पाकिसातान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर यूएई सरकार से बातचीत की। जबकि कुछ दिन पहले ही यूएई सरकार ने पीएम नरेद्र मोदी को वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। आज इमरान ने चौथी पर यूएई सरकार से बात की।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार हुए राजनेताओं की रिहाई के बाद राजनीतिक नेतृत्व द्वारा भारत के साथ बातचीत शुरू की जा सकती है। इसके लिए पाकिस्तान तैयार है। जबकि अभी तक पाकिस्तान जंग और परमाणु बम की धमकी दे रहा था। कुरैशी ने कहा कि उन्होंने भारत को बातचीत का ऑफर दिया है।

असल में पाकिस्तान समझ गया है कि विश्व का कोई भी देश इस मामले में उसका साथ नहीं देगा। क्योंकि पाकिस्तान की फितरत विश्व के सभी देश जानते हैं। पिछले दिनों इमरान खान ने अमेरिका में माना था कि पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन हैं। जिनके खिलाफ पाकिस्तान कार्यवाही कर रहा है।

फिलहाल कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान को किसी तीसरे पक्ष के दखल या मध्यस्थता से भी कोई परहेज नहीं है। कुरैशी ने कहा कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए राजनेताओं की रिहाई करे।

गौरतलब है कि राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान दुनिया के हर देश के सामने गया लेकिन उसे किसी का सहारा नहीं मिला। यहां तक कि उसने अपने आका चीन से भी मदद मांगी और चीन ने यूएन में उसकी पिछले दरवाजे से मदद करने की कोशिश की। लेकिन यहां पर भी पाकिस्तान और चीन को हार का सामना करना पड़ा।

click me!