पाकिस्तान के रेल मंत्री अकसर अपने बयानों के लिए पाकिस्तान में ही ट्रोल किए जाते हैं। पिछली बार उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास पाव पाव भर के परमाणु बम है। जो भारत को खत्म कर सकते हैं।
नई दिल्ली। कंगाली की तरफ बढ़ रहे पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हुई हैं। एक तरफ जहां पाकिस्तान की इमरान खान सरकार आर्थिक मामलों में चीन की गुलाम हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी दी है। वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा सऊदी क्राउन प्रिंस के चौखट पर माफी मांगने गए हैं और उन्होंने बेइज्जती कर बाजवा को वहां से लौटा दिया है। वहीं पाकिस्तान भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहा है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री अकसर अपने बयानों के लिए पाकिस्तान में ही ट्रोल किए जाते हैं। पिछली बार उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास पाव पाव भर के परमाणु बम है। जो भारत को खत्म कर सकते हैं। वहीं अब शेख रशीद ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है और कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है। रशीद का कहना है कि इस हमले से मुसलमानों को नुकसान नहीं होगा।
शेख रशीद ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच में जंग होती है तो ये खूनी और आखिरी जंग होगी। असल में इससे पहले भी रशीद भारत के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं और वह पाकिस्तान में विवादित मंत्री माने जाते हैं। अकसर पाकिस्तान और विदेशों रहने वाले लोग रशीद को संजीदगी से नहीं लेते हैं। यही पाकिस्तान में भी रशीद कई बार अपने बयानों को लेकर ट्रोल हो चुके हैं।
वहीं शेख रशीद ने कहा कि अब 4-6 दिन तक टैंक तोपों के जरिए लड़ाई नहीं होगी, बल्कि सीधे-सीधे परमाणु जंग होगी। शेख रशीद ने पिछले साल कहा था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास जगह को निशाना बना सकते हैं। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान में ही रशीद का नाम पाव पाव वाले मंत्री पड़ गया और सोशल मीडिया में उनके जमकर मीम बने थे।