पाकिस्तान: असीम मुनीर बन सकते हैं आईएसआई के नए प्रमुख

By PTI Bhasha  |  First Published Oct 1, 2018, 10:36 AM IST

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर के पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख बनने की उम्मीद है।

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर के पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख बनने की उम्मीद है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी के मौजूदा प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे पांच जनरलों की जगह छह जनरलों के पदोन्नति पर अपनी सहमति दे दी। 

इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक पदोन्नति पाने वालों में मेजर जनरल नदीम जकी मंज, वाइस चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल अजीज, मिलिट्री इंटेलीजेंस के महानिदेशक मेजर जनरल आसिम मुनीर, मेजर जनरल सैयद मुहम्मद अदनान और फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल वसीम अशरफ शामिल हैं।

द न्यूज के मुताबिक इस बात की संभावना बेहद ज्यादा है कि लेफ्टि.जनरल मुनीर इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक नियुक्त किये जाएंगे।

click me!