इमरान खान की तीसरी बीबी बुशरा मानेक एक कट्टर मजहबी विचारों(धार्मिक गुरू) की महिला मानी जाती है। बुशरा इमरान खान से 25 साल छोटी है और उसके पहले से ही पांच बच्चे हैं। इमरान खान की पहली दो पत्नियां काफी मॉर्डन थी। जिसको लेकर इमरान खान की आलोचना की जाती थी। इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने हाल में इमरान की निजी जिंदगी पर एक किताब भी लिखी थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इमरान खान अपनी तीसरी बीवी को तलाक दे सकते हैं। हालांकि इमरान खान की सरकार के लोग इसे सच नहीं मान रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इसमें सच्चाई मान रहे हैं क्योंकि उनकी तीसरी बीवी को इमरान खान के तौर तरीकों से से आपत्ति है।
क्या इमरान खान की निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अगर पाकिस्तान की मीडिया की खबरों पर विश्वास किया जाए तो इमरान खान की निजी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है। इमरान खान ने 2018 तीसरी शादी की थी और इससे पहले वह दो शादियां कर चुके हैं। इमरान खान की तीसरी बीबी बुशरा मानेक एक कट्टर मजहबी विचारों(धार्मिक गुरू) की महिला मानी जाती है।
बुशरा इमरान खान से 25 साल छोटी है और उसके पहले से ही पांच बच्चे हैं। इमरान खान की पहली दो पत्नियां काफी मॉर्डन थी। जिसको लेकर इमरान खान की आलोचना की जाती थी। इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने हाल में इमरान की निजी जिंदगी पर एक किताब भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने इमरान खान की काफी आलोचना की थी। इमरान खान की पहली जेमिमा गोल्डस्मिथ है जो अब लंदन में रही हैं। उससे इमरान खान के बच्चे भी हैं।
फिलहाल इमरान के तीसरी बीवी से रिश्ते खराब बताने वाले एक पाकिस्तान चैनल पर वहां की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ने दस लाख का जुर्माना लगाया है। अथॉरिटी ने निजी जीवन इस तरह के टीवी कार्यक्रम दिखाने जाने के लिए जुर्माना लगाया है। इमरान ने कहा है कि वह बुशरा मानेक के साथ पूरी तरह से खुश हैं और आखिरी सांस तक उनके साथ रहेंगे।
असल में इन खबरों को तब बल मिला जब पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने एक टीवी शो में बताया कि प्रधानमंत्री इमरान के तीसरी बीवी बुशरा से भी संबंध बिगड़ गए हैं। क्योंकि पहली दो पत्नियों की तरह बुशरा को भी इमरान की कुछ हरकतों पर आपत्ति है। इमरान खान की इमेज कभी प्लेबॉय की तरह रही है। हालांकि सेठी अपने दावे पर डटे हैं और उन्होंने माफी न मांगने का फैसला किया है।