सतना के बाजार में बिक रहा है पाकिस्तान के झंडे वाला गुब्बारा

Published : Oct 18, 2018, 04:00 PM IST
सतना के बाजार में बिक रहा है पाकिस्तान के झंडे वाला गुब्बारा

सार

महिला ने पहले पुलिस को बताया कि उसने यह गुब्बारे सतना के बाजार से खरीदा हैं, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने कहा कि हमारे जैसे गुब्बारा बेचने वाले कुछ लोग इसे दिल्ली से लाए हैं।

मध्य प्रदेश के सतना के बाजार में कई जगहों पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारे बिकने की खबर से सनसनी फैल गई है। दशहरा से एक दिन पहले इस तरह की घटना सामने आने से माहौल खराब होने की आशंका है।

ऐसे में इन गुब्बारों का बाज़ार में होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। नवरात्र के पावन मौके और विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के सतना शहर में इन दिनों 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखे गुब्बारे बिक रहे हैं। इन गुब्बारों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। 

"

गुब्बारों का रंग भी हरा है और उसमें पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है। इन गुब्बारों के रेपर पर टाईगर लिखा हुआ है। सतना सिटी कोतवाली पुलिस को जैसे ही इन गुब्बारों के बाजार में बिकने की खबर

लगी तो गुब्बारा बेचने वाली एक महिला को थाने ले आई। गुब्बारे बेचने वाली महिला ने बताया कि मेरी तरह करीब 10 से 15 लोग हैं जो शहर में ये गुब्बारे बेच रहे हैं।

महिला ने पहले पुलिस को बताया कि उसने यह गुब्बारे सतना के बाजार से खरीदा हैं, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने कहा कि हमारे जैसे गुब्बारा बेचने वाले कुछ लोग इसे दिल्ली से लाए हैं।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली