पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन सुरक्षा बलों के खाने अथवा राशन भंडार में जहर मिलाने की फिराक में हैं। इस संबंध में राज्य में तैनात सभी सुरक्षा बलों के प्रमुखों को सूचित किया गया है।
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारत की मुहंतोड़ कार्रवाई से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए नई साजिश को अंजाम देने की फिराक में है। यह खुफिया सूचना भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर सरकार के शिकंजा कसने के दौरान आई है।
खुफिया ब्यूरो की ओर से आगाह किया गया है कि आईएसआई और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन सुरक्ष बलों के खाने अथवा राशन भंडार में जहर मिलाने की फिराक में हैं। जम्मू-कश्मीर की सीआईडी ने इस संबंध में एक अलर्ट जारी किया है। राज्य के पुलिस प्रमुख और यहां तैनात सभी सुरक्षा बलों के अधिकारियों को भेजे गए इस अलर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान के एक फोन की कुछ बातचीत इंटरसेप्ट की गई है। इसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना की खुफिया ईकाई और भारत में आईएसआई के एजेंट राज्य में तैनात सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए उनके खाने और राशन भंडार में जहर मिलाने की फिराक में हैं।
इसके बाद सभी सुरक्षा बलों को जरूरी उपाय करने और सैन्य शिविरों एवं राशन भंडारों की सुरक्षा पुख्ता करने को कहा गया है। इसमें कहा गया है कि सुरक्षा बल स्थानीय जगहों से राशन का भंडारण करते हैं, ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इसकी नियमित रूप से जांच होती रहे। इसकी नियमित निगरानी होनी चाहिए, ताकि किसी भी अनचाही घटना को टाला जा सके।