भारत में आतंकियों को भेज रहा है पाकिस्तान और मीका सिंह बहला रहे हैं पाकिस्तानियों का दिल

By Team MyNationFirst Published Aug 12, 2019, 10:12 AM IST
Highlights

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के खिलाफ पाकिस्तान एक तरह से जंग की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की साजिश कर रहा है। इसके लिए पाकिस्तान की सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों को भारत भेज कर यहां के अमन चैन को बर्बाद करना चाहते हैं। लेकिन भारतीय गायक मीका सिंह की वहां के नेताओं और लोगों का दिल बहला रहे हैं। 

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान एक तरह से जंग के मुहाने पर खड़े हैं। पाकिस्तान भारत में आतंकियों को घुसपैठ करा कर यहां का अमन चैन खराब करने की साजिश कर रहा है। वहीं भारतीय कलाकार और गायक मीका सिंह पाकिस्तान में नेताओं का दिल बहला रहे हैं।

मीका सिंह के इस कार्यक्रम हर जगह आलोचना हो रही है। फिलहाल पाकिस्तान में मीका सिंह को वीजा देने के लिए विपक्षी दल इमरान सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि जब सभी तरह के संबंध खत्म कर लिए हैं तो मीका सिंह को वीजा कैसे मिला और इसकी जांच होनी चाहिए।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के खिलाफ पाकिस्तान एक तरह से जंग की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की साजिश कर रहा है। इसके लिए पाकिस्तान की सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों को भारत भेज कर यहां के अमन चैन को बर्बाद करना चाहते हैं।

लेकिन भारतीय गायक मीका सिंह की वहां के नेताओं और लोगों का दिल बहला रहे हैं। आठ अगस्त को गायक मीका सिंह और उनके ग्रुप कराची में एक अरबपति की बेटी की शादी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। जिसको लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। क्योंकि ये कारोबारी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का करीबी है। 

पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापारिक और राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है। यही नहीं पाकिस्तान ने भारत की फिल्मों को पाकिस्तान में प्रतिबंध लगाने की बात की है। जिन पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड के जरिए शोहरत हासिल हुई थी। वह भारत के खिलाफ की आग उगल रही हैं।

ऐसे में देशवासी अब मीका सिंह के कार्यक्रम की आलोचना कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टस के मुताबिक मीका ने आठ अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जबकि इससे पहले ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो चुके थे।

मीका की पाकिस्तान में मौजूदी के लिए वहां के विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता सैयद खुर्शीद शाह भी सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जब भारत के साथ राजनयिक और कारोबारी संबंध खत्म हो गए हैं तो एक भारतीय गायक और उनके 14 सदस्यीय ट्रुप को किसने सुरक्षा मंजूरी दी।

पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि लड़के की शादी हो रही है वह मीका का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसने ही अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर मीका सिंह और उसके बैंड को उच्च स्तरीय सुरक्षा मंजूरी तथा वीजा दिलवाई। जानकारी के मुताबिक मीका को इस कार्यक्रम के लिए करीब 150,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया। वहीं सोशल मीडिया पर मीका सबके निशाने पर आ गए हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘‘देशद्रोही तुम्हे शर्म आनी चाहिए।’’

click me!