पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की जेल बदली !

Published : Jul 27, 2019, 07:58 AM IST
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की जेल बदली !

सार

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में करारी हार मिलने और पाकिस्तान के बेनकाब हो जाने के बाद वह अपनी ओछी हरकतों पर उतर आया है। क्योंकि न्यायालय ने पाकिस्तान ने जाधव  काउंसलर एक्सेस देने का आदेश दिया है। लिहाजा पाकिस्तान ने अब उनकी जेल को बदल दी है। जबकि इससे पहले जाधव को लाहौर जेल में रखा गया था। न्यायालय के आदेश के मुताबिक जाधव को पाकिस्तान की जेल में बेहतर सुविधाएं भी दी जानी थी।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के बाद पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौ सेना के पूर्व अफसर और भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को किसी अज्ञात जगह पर भेजे जाने की खुफिया जानकारी भारतीय एजेंसियों को मिली है। जानकारी के मुताबिक जाधव को लाहौर में जिस स्थान पर रखा गया था, उन्हें अब वहां से हटा लिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में करारी हार मिलने और पाकिस्तान के बेनकाब हो जाने के बाद वह अपनी ओछी हरकतों पर उतर आया है। क्योंकि न्यायालय ने पाकिस्तान ने जाधव  काउंसलर एक्सेस देने का आदेश दिया है। लिहाजा पाकिस्तान ने अब उनकी जेल को बदल दी है। जबकि इससे पहले जाधव को लाहौर जेल में रखा गया था।

न्यायालय के आदेश के मुताबिक जाधव को पाकिस्तान की जेल में बेहतर सुविधाएं भी दी जानी थी। लेकिन पाकिस्तान अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है। वह सिर्फ दिखावा कर रहा है। लेकिन हकीकत में वह जाधव को सुविधाएं नहीं दे रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास जो इनपुट आए हैं। उसके मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने जाधव को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।

अभी तक जाधव को प्रताड़ित करने वाला पाकिस्तान दुनिया को दिखाने के लिए ये भी साजिश कर सकता है कि वह जाधव को सुविधाएं मुहैया करा रहा है। जबकि अभी तक वह जिनेवा संधि का उल्लंघन करता आया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक पाकिस्तान ने जाधव को काउंसलर एक्सेस नहीं दी है।

हालांकि इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर भारत ने पाकिस्तान पर दबावल बनाया हुआ है और इसके लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। भारत ने पाकिस्तान से साफ कर दिया है कि जाधव को वियना कन्वेंशन के तहत काउंसलर एक्सेस दी जानी चाहिए जबकि पाकिस्तान अपनी कानूनी शर्तों पर काउंसलर एक्सेस देना चाहता है।

खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की आलोचना से बचने के लिए जाधव को किसी सुविधा वाली जेल में रख सकता है ताकि ये दिखा सके कि वह जाधव को सभी तरह की सुविधाएं दे रहा है। क्योंकि जाधव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वह उसे बेहतर सुविधाएं देने का दावा कर सके। गौरतलब है कि दिसंबर 2017 में जब पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी को कुलभूषण जाधव से मुलाकात करने को मंजूरी दी थी तो मुलाकात के दौरान पाकिस्तान ने उनके जख्मों को छिपाने की कोशिश की थी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली