औवेसी की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Published : Feb 20, 2020, 10:17 PM IST
औवेसी की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

सार

 एक रैली में पाकिस्तान  जिंदाबाद के नारे लगे। इस रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे। इस रैली में एक महिला ने मंच  से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और लोगों से इसमें उसका समर्थन करने को कहा। ये रैली सीएए, एनआरसी और एनआरपी के विरोध में आयोजित की गई थी।

बेंगलुरु। बेंगलुरु में आयोजित एक रैली में पाकिस्तान  जिंदाबाद के नारे लगे। इस रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे। इस रैली में एक महिला ने मंच  से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और लोगों से इसमें उसका समर्थन करने को कहा। ये रैली सीएए, एनआरसी और एनआरपी के विरोध में आयोजित की गई थी।

औवेसी के भाषण देने से पहले एक युवती ने गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में "पाकिस्तान जिंदाबाद" के जोरदार नारे लगाए। हालांकि इस  मामले के गंभीर मुद्दा बन जाने के डर से औवेसी ने  कहा कि वह इस भाषण की निंदा करते हैं और कहा कि हम भारत के लिए हैं। महिला ने "संविधान बचाओ" के बैनर तले कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने के लिए लोगों से कहा।

ओवैसी के मंच पर आने के तुरंत बाद उसे  सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। हालांकि इसके बाद ओवैसी ने अपने हाथों में माइक ले लिया और उस महिला से जाने के कहा। लेकिन वह महिला बार बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। इस महिला के बारे में कहा जा रहा है कि उसका नाम अमूल्या है और वह उसे रैली  में आयोजित के लिए बुलाया गया था लेकिन वह भाषण देने वालों की सूची  में नहीं थी।

 हालांकि  इस मामले के तूल पड़ने के बाद औवेसी ने कहा कि न तो मुझे और न ही मेरी पार्टी का उसके साथ कोई संबंध है। हम उसकी निंदा करते हैं। आयोजकों को उन्हें यहां नहीं बुलाना चाहिए था  और अगर मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता। हम भारत के लिए हैं और हमारे पास कोई रास्ता नहीं है। हमारा दुश्मन देश पाकिस्तान है। हमारा पूरा अभियान भारत को बचाने के लिए है।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली