अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान, सीमा पर फिर तोड़ा सीजफायर

By Team MyNationFirst Published Apr 12, 2019, 10:56 AM IST
Highlights

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने आज एकबार फिर सीमा पर सीजफायर को तोड़ा और सीमा पर मौजूद भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को जबरदस्त जवाब दिया।

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने आज एकबार फिर सीमा पर सीजफायर को तोड़ा और सीमा पर मौजूद भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को जबरदस्त जवाब दिया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद उसने सीमा पर फायरिंग को बढ़ा दिया है और वह लगातार सीमा पर फायरिंग कर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। आज पाकिस्तान ने फिर पूंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, इस बीच भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुहंतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान ने आज (शुक्रवार) सुबह करीब 8 बजे पाकिस्तान की ओर से पूंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास ताबड़तोड़ गोलीबारी की।

ऐसा पाकिस्तान काफी अरसे से कर रहा है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब दिया। गौरतलब है कि  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा में तनाव बढ़ गया है। पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा पर फायरिंग की और इसका जवाब भारतीय सेना ने दिया। जिसमें पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गयी थी और उसके कई सैनिक भी मारे गए थे।

पाकिस्तान सेना अकसर आतंकियों को भारतीय सीमा में भेंजने के लिए फायरिंग करती है ताकि इसकी आड़ में वह आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करा सके। लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान की इस साजिश को पूरा नहीं होने देती हैं और इसका सीधा जवाब देती है। पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सेना और सुरक्षा बल आतंकियों का सफाया कर रही है, जिससे पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गयी है। पिछले एक महीने के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा है।

click me!