भारत बंद के नाम पर पप्पू समर्थकों की गुंडागर्दी

By Team MynationFirst Published Sep 10, 2018, 2:50 PM IST
Highlights

बंद के नाम पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में जम कर उत्पात मचाया। पटना राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी और स्टेशन पर जम कर बवाल काटा। इन उपद्रवियों के हाथों में पप्पू यादव की तस्वीर लगा झंडा भी था।

पटना-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद के दौरान बिहार में जमकर हिंसा हो रही है। अराजक तत्व सड़कों पर खुलेआम हिंसा कर रहे हैं। बंद के नाम पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में जम कर उत्पात मचाया। पटना राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी और स्टेशन पर जम कर बवाल काटा। इन उपद्रवियों के हाथों में पप्पू यादव की तस्वीर लगा झंडा भी था।

ये वही पप्पू यादव है जिन्होंने एससी एसटी एक्ट के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान मुजफ्फरपुर में खुद पर हमले का आरोप लगाया था। जो कि बाद में झूठ साबित हुआ।

मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरमनप्रीत कौर ने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें साफ दिख रहा है की उनपर कोई हमला नहीं हुआ था। उन्होंने पप्पू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनपर हमला हुआ है, तो एफ़आईआर क्यों नहीं करवा रहे हैं। हरमनप्रीत कौर ने इस संबंध मे एक फेसबुक पोस्ट लिखा है।

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि माननीय सांसद पप्पू यादव जी लगातार मीडिया में रोते हुए यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके ऊपर बंद के दौरान मुजफ्फरपुर जिले में हमला हुआ, उनकी गाड़ी तोड़ दी गई, उनका मोबाइल तोड़ दिया गया, उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई। इस संदर्भ में मैं अपनी बात रखना चाहती हूं।

 

और अब खुद पर मारपीट का आरोप लगाने वाले पप्पू यादव खुद बिहार में गुंडागर्दी करवा रहे हैं।

click me!