mynation_hindi

घरवालों ने फर्जीवाड़ा करके पति को भिजवा दिया जेल, पत्नी लगा रही है छुड़ाने की गुहार

Published : Jul 31, 2019, 07:38 PM IST
घरवालों ने फर्जीवाड़ा करके पति को भिजवा दिया जेल, पत्नी लगा रही है छुड़ाने की गुहार

सार

कानपुर की एक लड़की ने 6 माह पहले प्रेम विवाह किया था। लेकिन उसके माता पिता ने फर्जी आधार कार्ड तैयार करा के उसके पति को जेल भेज दिया। अब लड़की सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करके पति को छुड़वाने की अपील कर रही है।   

कानपुर: इलाके में सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें एक लड़की हाथ जोड़कर सभी से अपील कर रही है कि मै दूसरी शादी नहीं करना चाहती हूं । मुझे अपने पति के साथ रहना है । इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । दरसल इस लड़की ने 6 माह पहले भाग कर दिल्ली में शादी की थी । लेकिन बीते 18 जुलाई को लड़की की बहन ने धोखे से बुलाकर लड़के को पुलिस को हवाले कर दिया । लड़की का आरोप है कि अधार कार्ड में उम्र कराकर मुझे नाबालिग साबित कर दिया । जबकी मेरी उम्र 20 वर्ष है जबकी तहसील के परिवार रजिस्टर में मेरी उम्र 20 वर्ष लिखी हुई है । 

नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित खाड़ेपुर में रहने वाले संदीप ओमर का मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबध थे । दोनो के बीच लगभग तीन साल से अफेयर चल था । दोनो शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के परिजनो को ये रिश्ता मंजूर नही था । जबकि प्रेमी युगल एक ही जाति से संबध रखते थे । 

प्रेमी युगल बीते 20 नवंबर को घर से दिल्ली भाग गए थे । दोनो ने दिल्ली में 25 नवंबर को शादी कर ली थी । इसके बाद दिल्ली में किराय पर रूम लेकर रह रहे थे । लड़की ने अपनी बड़ी बहन से मोबाईल पर बात की थी । बड़ी बहन ने दोनो से कहा कि इतने दिन हो गए है एक बार आकर हमसे मिल लो । इस पर राजी हो गए और जुलाई 2019 को मिलने के लिए आए थे । 

लड़के के बड़े भाई अमित ओमर ने बताया कि लड़की बड़ी बहन मथुरा में रहती है । उसने धोखे बुलाकर लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया । मथुरा पुलिस ने लड़के को कानपुर की नौबस्ता पुलिस के हवाले कर दिया । लड़की कहती रही कि मुझे लड़के साथ रहना है । लेकिन लड़की के पैरेंट्स ने आधार कार्ड में उसकी उम्र कर लिखाकर पुलिस के सामने नाबालिग साबित कर दिया । पुलिस ने लड़के को जेल भेज दिया । बिल्हौर तहसील के रजिस्ट्रार ऑफिस में लड़की की उम्र 20 वर्ष लिखी हुई है । 

वायरल वीडियो में पीड़िता कहती है कि हाथ जोड़कर विनती है कि प्लीज इस वीडियो को डिलीट मत करना । मेरा नाम अंकिता ओमर है मै कानपुर की रहने वाली हूं । मै जिस लड़के से प्यार करती हूं वो भी कानपुर का रहने वाला है । हम दोनों भाग कर शादी की थी 25 नवंबर 2018 को दिल्ली में । मेरी बहन ने मुझे धोखे से बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया । मेरी उम्र 20 साल है , मम्मी पापा ने झूठा अधार कार्ड बनवाकर मेरे पति को जेल भेज दिया । अब मुझ पर दूसरी शादी का दबाव बनाया जा रहा है और अब मुझे दूसरी शादी नहीं करनी है मुझे उसी के साथ के रहना है । 

जब मै कहती हूं कि दूसरी शादी नहीं करूंगी तो मुझे मारते पीटते है । भाईयो बहनो प्लीज मेरी मदद करीए । आप लोग मेरे साथ है तो मुझे कुछ नहीं होगा और मेरा प्यार मिल जाएगा । इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो । आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है आप को अपने प्यार की कसम ।    
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे