कानपुर में आज एक छात्रा के गले से सोने की चेन बदमाशों ने झपट ली। इसके कारण लड़की अपनी स्कूटी से गिर पड़ी। जिसके बाद उठकर उसने 400 मीटर तक लुटेरों का पीछा किया। हालांकि वह भागने में कामयाब हो गए। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गई हैं।
कानपुर-बुधवार सुबह बाइक सवार लुटेरों ने क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर की बेटी से चेन लूट हो गई । इंस्पेक्टर की बेटी ने स्कूटी से लगभग 400 मीटर तक लूटेरों का पीछा किया । आईएएस की तैयारी कर रही छात्रा ने लूटरों को ललकारते हुए खदेड़ लिया । पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए लूटरे कैद हो गए ।
बर्रा थाना क्षेत्र स्थित बर्रा दो रहने वाले भानू प्रताप सिंह फिरोजाबाद में क्राईमब्रांच में तैनात है । उनकी छोटी बेटी दीप्ती आईएएस की तैयारी कर रही है । बुधवार सुबह दीप्ती बड़ी बहन प्रीती के बेटे सूर्या को स्कूटी से स्कूल छोड़ने के लिए गई थी । दीप्ती जैसे ही बच्चे को स्कूल छोडकर लौटने लगी । पीछे से आए अपाचे सवार बदमाशो ने झपट्टा कर सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए ।
दीप्ती स्कूटी लेकर गिर पड़ी उसने बड़ी बहादुरी के साथ स्कूटी को उठाते हुए । लूटेरों का पीछा करने लगी और उनको ललकारते हुए दौड़ाती रही । लेकिन मौका देखकर लूटेरे भागने में कामयाब रहे । उसने की सूचना पुलिस और अपने परिजनों को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में ही लगे सीसीटीवी फुटेज निकालवाया है । जिसमें लूटेरे भागते हुए दिखाई दे रहे है ।
दीप्ती के मुताबिक लूटेरों ने हेलमेट पहना हुआ था । बाईक पर पीछे बैठे हुए लूटेरे ने पीछे से झपट्टा मार कर चेन तोड़ी थी । जिसकी वजह से स्कूटी डिसबैलेंस हो गई थी । यदि स्कूटी नहीं गिरती तो उसको पकड़ लेती । लूटेरे काफी देर से रेकी कर रहे थे और मौका देखकर चेन लूट ली ।
बर्रा इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक एक युवती के साथ चेन लूट हुई है । पीड़िता की तरफ से तहरीर मिल गई है । आगे की कार्यवाई की जा रही है ।