प्रयागराज के पूर्व डीएम की पत्नी एवं पीसीएस अफसर ऋतु सुहास ने मुंबई में इस साल की मिसेज इंडिया 2019 का खिताब जीत लिया है। मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 60 प्रतिभागियों के बीच ऋतु सुहास को मिसेज इंडिया का ताज दिया गया। जिसके बाद उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया।
प्रयागराज: प्रयागराज के पूर्व डीएम एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी सुहास एलवाई की धर्मपत्नी एवं प्रयागराज की पूर्व नगर आयुक्त ऋतु सुहास ने मिसेज इंडिया 2019 का खिताब जीता है। मुंबई के एक आलीशान होटल में आयोजित 10 से 15 सितंबर के इस कार्यक्रम में देश के 20 राज्यों से आई कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
जिनमें से पीसीएस अधिकारी और वर्तमान में एलडीए लखनऊ में पोस्टेड ऋतु सुहास ने मिसेज इंडिया 2019 का ताज अपने नाम किया। रविवार की रात में जैसे ही इसकी घोषणा हुई सोशल मीडिया से लेकर फोन कॉलिंग तक ऋतु सुहास को बधाई देने वालों की लंबी लाइन लग गई और उनके फोटोस धड़ाधड़ शेयर होने लगे।
प्रयागराज में नगर आयुक्त के पद पर पोस्टिंग के दौरान अपनी फिटनेस और मृदु व्यवहार ऋतु सुहास अपने निर्णयों के लिए भी जानी जाती थी उनके पति एवं आईएएस अफसर सुहास एलवाई प्रयागराज में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ के सफल आयोजन का तमगा लेकर यहां से गए थे वर्तमान में वह लखनऊ में ही पोस्टेड हैं।