पाकिस्तान के परमाणु बमों पर महबूबा मुफ्ती का ये कैसा बयान?

Published : Apr 22, 2019, 04:11 PM IST
पाकिस्तान के परमाणु बमों पर महबूबा मुफ्ती का ये कैसा बयान?

सार

एक दिन पहले राजस्थान के बाड़मेर में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा था, भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरने की नीति को छोड़ दिया है। वर्ना आए दिन पाकिस्तान बोलता रहता था कि हमारे पास न्यूक्लियर बटन है। 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आ गया है। पाकिस्तान के परमाणु हथियार वाले बयान को लेकर वह इस्लामाबाद के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान की एटमी धमकी को लेकर दिए गए बयान के बाद महबूबा ने कहा है कि पाकिस्तान ने अपने एटम बम ईद के लिए नहीं रखे होंगे।  

दरअसल, एक दिन पहले राजस्थान के बाड़मेर में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा था, भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरने की नीति को छोड़ दिया है। वर्ना आए दिन पाकिस्तान बोलता रहता था कि हमारे पास न्यूक्लियर बटन है...हमारे पास न्यूक्लियर है। हमने कहा,  ...तो हमारे पास क्या है भाई...क्या हमने इसे दिवाली के लिए रखा है? 

पीएम के इस बयान के जवाब में महबूबा मुफ्ती ने ये बयान दिया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के पास जो एटम बम होंगे, वो भी ईद के लिए नहीं रखे होंगे। ये हिसाब बराबर होता है। 

दरअसल, पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा था कि अब पाकिस्तान की परमाणु धमकी का ब्लफ टूट चुका है। उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है। 

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली