mynation_hindi

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में झरने के तेज बहाव में बहे लोगों को बचाया गया

Published : Sep 09, 2018, 12:12 AM IST

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में झरने के तेज बहाव में फंसे हुए सभी लोगों को बचा लिया गया है। राहत और बचाव का काम करीब 10 घंटे तक चला। जानकारी दी गई है कि आदी रात के बाद चलाए गए रेस्कयू ऑपरेशन में सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि, “बीएसएफ, एसडीआरएफ, मध्यप्रदेश पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ये मिशन सफल रहा। सभी लोगों को बचा लिया गया है”।


बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पार्वती नदी के झरने में पचास से ज्यादा लोग फंसे हुए थे। पांच लोगों को कल देर शाम हेलीकॉप्टर के जरिए निकाल लिया गया था जबकि देर रात रस्सियों के सहारे 40 और लोगों को बचाया गया। खबरों के अनुसार हादसे में पिकनिक मनाने गए 12 लोग बह गए थे।


शिवपुरी और ग्‍वालियर के सीमा इलाके में सुल्‍तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने आए 12 लोग अचानक पानी बढ़ने से 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। घटना बुधवार शाम 4 बजे के आसपास की है। 15 अगस्‍त की छुट्टी होने से यहां पर बड़ी संख्‍या में लोग पिकनिक मनाने और झरने का आनंद लेने आए थे। 


शाम हो जाने के बाद अंधेरा होने से हेलीकॉप्‍टर से एयर लिफ्ट करने में समस्‍या आ रही थी। नजदीके के महाराजगढ़ से हेलीकॉप्‍टर सेवा की व्‍यवस्‍था की गई थी।

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई