mynation_hindi

गोवा में कुत्तों से परेशान हैं पायलट, रनवे पर दौड़ रहे हैं कुत्ते

Published : Sep 02, 2019, 08:31 AM IST
गोवा में कुत्तों से परेशान हैं पायलट, रनवे पर दौड़ रहे हैं कुत्ते

सार

पिछले दिनों भी एक विमान कुत्तों के कारण गोवा एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका था। ये विमान मुंबई से गोवा आ रहा था। लेकिन रनवे पर कुत्ता आ जाने के कारण देरी से लैंड कर पाया।। गोवा एयरपोर्ट पर आमतौर पर कुत्ते आ जाते हैं। जिसके कारण विमान को टेकऑफ या लैंडिंग में देरी होती है। मुंबई से गोवा आ रहे विमान को काफी देर आसमान में ही रहना पड़ा था। जिसके बाद सोशल मीडिया में एक यात्री ने इसकी जानकारी दी थी।

गोवा। गोवा एयरपोर्ट पर कुत्तों का आंतक है। गोवा में पायलट कुत्तों की चहलकदमी से परेशान हैं। क्योंकि टेक ऑफ के दौरान अकसर कुत्ते रनवे पर आ जाते हैं। एक बार फिर गोवा एयरपोर्ट के रनवे एक कुत्ता आ जाने की वजह से दिल्ली आने वाले एयर एशिया के विमान ने देरी से उड़ान भरी। यह उड़ान भरने को तैयार थी लेकिन तभी रनवे पर कुत्ता आ गया।अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण  से मिली जानकारी के मुताबिक उड़ान संख्या आई 5778 रविवार सुबह आठ बजकर करीब 25 मिनट पर उड़ान भरने क लिए तैयारी थी और तभी एटीसी की नजर कुत्ते पर पड़ी और इसके बाद पायलट को इसकी जानकारी दी गई है और इसके बाद कुत्ते को वहां से हटाया गया और जिसके कारण विमान 15 मिनट की देरी की उड़ान भर सका।

पिछले दिनों भी एक विमान कुत्तों के कारण गोवा एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका था। ये विमान मुंबई से गोवा आ रहा था। लेकिन रनवे पर कुत्ता आ जाने के कारण देरी से लैंड कर पाया।। गोवा एयरपोर्ट पर आमतौर पर कुत्ते आ जाते हैं। जिसके कारण विमान को टेकऑफ या लैंडिंग में देरी होती है। मुंबई से गोवा आ रहे विमान को काफी देर आसमान में ही रहना पड़ा था। जिसके बाद सोशल मीडिया में एक यात्री ने इसकी जानकारी दी थी।

असल में गोवा एयरपोर्ट के पास एयरफोर्स का एयरबेस है और यहां पास मे कुछ रिहायशी इलाके में भी हैं। जिसके कारण कुत्ते रनवे पर आज जाते हैं। हालांकि इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्थानीय प्रशासन से बातचीत की है। लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला। कुत्तों के कारण विमान की देरी से अन्य विमानों पर भी असर होता है। फिलहाल अब एयरपोर्ट अथॉरिटी इस पर ठोस पहल करने की योजना बना रही है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण