पीएम गरीब कल्याण योजना अब नवंबर तक, पीएम मोदी ने छठी बार देश को संबोधित

By Team MyNation  |  First Published Jun 30, 2020, 6:33 PM IST

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और अब देश अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहा है और देश मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमें आमतौर पर सर्दी, जुकाम, बुखार होता है। लिहाजा जनता अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे अपना ध्यान रखे। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छटी  बार देश को संबोधित किया। पीएम मोदी इससे पहले कोरोना माहमारी के बीच पांच बार देश को संबोधित  कर चुके हैं। अपने संबोधन में  पीएम मोदी ने  कोरोना संकट के बीच लोगों से लापरवाही न करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार का भी  ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए इस योजना को नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और अब देश अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहा है और देश मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमें आमतौर पर सर्दी, जुकाम, बुखार होता है। लिहाजा जनता अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे अपना ध्यान रखे। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भारत में कम है और केन्द्र सरकार द्वारा समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने देश में लाखों लोगों की जिंदगी को बचाया है।  उन्होंने कहा कि जनता कोलॉकडाउन के दौरान सावधानी बरतनी और खासतौर पर कंटेनमेंट जोन पर हमें बहुत ध्यान देना होगा।

वहीं जो लोग कोरोना संकट के बीच नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें जागरूक करना होगा और ये समझाना होगा कि नियम क्यों हमारे लिए जरूरी हैं।  पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब आगे बढ़ाया जा रहा है और अब ये दिवाली और छठ पूजा तक तक जारी रहेगी। यानी इसे इस साल नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को नवंबर तक मुफ्त अनाज मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि  पिछले तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में केन्द्र सरकार ने 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं।

click me!