पाकिस्तान के ऊपर से उड़कर बिश्केक जाएगा पीएम मोदी का विमान

By Team MyNation  |  First Published Jun 11, 2019, 2:12 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेना है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि पीएम मोदी की इमरान खान के साथ कोई द्विपक्षीय मुलाकात नहीं होगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 जून को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने किर्गिस्तान के बिश्केक जा रहे हैं। पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के एक अधिकारी के मुताबिक, पाक पीएम इमरान खान ने भारत सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपने एयर स्पेस में पीएम मोदी के विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है।  पाकिस्तान ने यह उम्मीद भी जताई है कि भारत शांति वार्ता करने की उसकी पेशकश स्वीकार करेगा। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेना है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि पीएम मोदी की इमरान खान के साथ कोई द्विपक्षीय मुलाकात निर्धारित नहीं हैं। 

पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान ने 11 में से सिर्फ दो रास्ते खोल रखे हैं, जो दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर से होकर गुजरते हैं। बाकी के 11 रूट पंजाब और सिंध की सीमाओं में पड़ते हैं, जिन्हें अभी नहीं खोला गया। इन्हें खोलने पर 14 जून को समीक्षा होगी। 

इससे पहले 21 मई को पाकिस्तान ने भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विमान को अपनी हवाई सीमा से उड़ान भरने की अनुमति दी थी। सुषमा स्वराज को किर्गिस्तान में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने जाना था। 

भारतीय वायु सेना ने 31 मई को अपने वायु क्षेत्र पर लगाए सभी अस्थायी प्रतिबंध हटाने की घोषणा की थी। हालांकि इससे तब तक किसी भी वाणिज्यिक एयरलाइन को फायदा मिलने की संभावना नहीं है, जब तक पाकिस्तान अपना वायु क्षेत्र नहीं खोलता। पाकिस्तानी वायु क्षेत्र के बंद होने से एयर इंडिया और इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हैं। (इनपुट एजेंसी से भी)
 

click me!