अयोध्या में श्रीराम मंदिर की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, 'जय श्री राम' के उदघोषों से गूंज रही है रामनगरी

By Team MyNation  |  First Published Aug 5, 2020, 11:51 AM IST

अयोध्या नगर आज चारों तरफ जय भगवान श्रीराम के उदघोषों से गूंज रही है और अयोध्या में सभी जगहों पर भगवान श्रीराम के भजन चल रहे हैं। भगवान श्रीरामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए संत धर्माचार्य और अन्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे।

अयोध्या। करीब पांच सौ सालों से रामभक्तों का इंतजार आज खत्म हो गया है और अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी। शिला में नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता, पूर्णा, अजिता, अपराजिता, शुक्ला व सौभाग्यनी शामिल हैं। पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की है वहीं पूजन के बाद इन शिलाओं को राम मंदिर में सुरक्षित रखा जाएगा।  भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे और नींव की ईट रखी और पूजा की। राम नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और श्रीराम जन्म भूमि स्थल पर चांदी की शिला नींव में रखी।

अयोध्या नगर आज चारों तरफ जय भगवान श्रीराम के उदघोषों से गूंज रही है और अयोध्या में सभी जगहों पर भगवान श्रीराम के भजन चल रहे हैं। भगवान श्रीरामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए संत धर्माचार्य और अन्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख , योग गुरु बाबा रामदेव और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इसके साथ ही सभी अतिथि कार्यक्रम स्थल पर हैं वहीं जो इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं हो पाए वह वर्चुअल मीडिया के जरिए वहां पर उपस्थित रहे।

हनुमान गढ़ी पहुंचे पीएम मोदी और की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड पर विमान से उतरने के बाद सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए रवाना हुए औ प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए और इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण की आधारशिला का पूजन किया और चांदी ईट को रखा। यहां पर मंदिर की आधार शिलाएं नौ प्रस्तर खंडों में होंगी और भूमि पूजन के बाद इन शिलाओं को राम मंदिर में सुरक्षित रखा जाएगा।

पीएम मोदी ने किया भूमि पूजन

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी गए हैं और वहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और आरती उतारी। इसके बाद वह सीधे भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण के स्थल पर पहुंचे। जहां पहले से ही सभी अतिथि पहुंच चुके और ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहे थे।

शुभ मुहुर्त पर पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया और नींव में चांदी की ईट रखी।  कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहीं । 

click me!