कौन होगा अगला प्रधानमंत्री? सवाल पर मोदी के भाई का बड़ा बयान

By Team MyNationFirst Published Feb 13, 2019, 12:33 PM IST
Highlights

पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का कहना है कि 2019 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका के राजनीति में प्रवेश से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी एक फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

प्रह्लाद मोदी ने कर्नाटक के मेंगलुरु हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बता करते हुए कहा कि, ‘मुझे यकीन है कि अगला आम चुनाव 2014 के चुनाव की तरह ही होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर एक और कार्यकाल मिलेगा।’ 

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं और स्पष्ट बहुमत के साथ केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी थी। 

मेंगलूरु में मंदिर और अन्य धार्मिक केंद्रों की यात्रा के लिए आए प्रह्लाद मोदी ने कहा कि राजग नीत मोदी सरकार पिछले साढ़े चार साल में पूरे देश में विभिन्न विकास परियोजनाओं को लागू करने में कामयाब रही है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रियंका गांधी का राजनीति में प्रवेश चुनाव में कांग्रेस की मदद नहीं कर पाएगा। बता दें, प्रियंका गांधी वाड्रा ने हालही सक्रिय राजनीति में एंट्री मारी है।

कांग्रेस ने उन्हें महासचिव बनाया है और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी है। महासचिव का पदभार संभालने के बाद प्रियंका गांधी ने सोमवार को लखनऊ में रोड शो किया। रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजबब्बर भी उनके साथ मौजूद थे।
 

click me!