आज कैबिनेट मीटिंग करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

By Team MyNationFirst Published May 24, 2019, 9:25 AM IST
Highlights

आज पीएम मोदी और उनके कैबिनेट मंत्री अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपेगे और इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार भी मोदी सरकार 26 मई को शपथ ले सकती है। 2014 में भी 26 मई को नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी। उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसदों की कल यानी शनिवार को बैठक बुलाई है।

देश में प्रंचड जीत के बाद सत्ता में आयी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज शाम को कैबिनेट की बैठक करेगी। इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन केन्द्र में फिर से मोदी सरकार बनने से पहले ही विभिन्न विभागों ने अभी से तैयारी कर शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आज पीएम मोदी आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।

लोकसभा चुनाव के नतीजों आ गए हैं और इसमें भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला हालांकि अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ी बीजेपी के 303 सीटें आयी हैं जबकि सहयोगी दलों की 47 सीटें आयी हैं। लिहाजा अब नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। कल शाम को भी पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपनी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे और इसमें भावी एजेंड तय किए जाएंगे। जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी और सहयोगी दल चुनाव में उतरे थे, उन्हीं मुद्दों को प्रमुखता से पहले लागू किया जाएगा। फिलहाल आज पीएम मोदी और उनके कैबिनेट मंत्री अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपेगे और इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।

हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार भी मोदी सरकार 26 मई को शपथ ले सकती है। 2014 में भी 26 मई को नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी। उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसदों की कल यानी शनिवार को बैठक बुलाई है। आज दोपहर तक सभी सांसदों को सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। चुनाव नतीजों के मुताबिक एनडीए को 348, यूपीए को कुल 94 सीटें जिनमें कांग्रेस को 52 सीटें मिली हैं।

click me!