सोल शांति पुरस्कार पीएम मोदी ने किया नमामि गंगे को समर्पित, जानें कितनी राशि मिली पीएम को

By Team MyNationFirst Published Feb 22, 2019, 12:26 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज दक्षिण कोरिया की राजधानी में सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन पीएम मोदी ने इस पुरस्कार से मिली राशि को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को समर्पित कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज दक्षिण कोरिया की राजधानी में सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन पीएम मोदी ने इस पुरस्कार से मिली राशि को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को समर्पित कर दिया। मोदी ने इस पुरस्कार के लिए मिली करीब 1.30 करोड़ रुपए की रकम नमामि गंगे योजना के लिए दान कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी को सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके लिए 1.30 करोड़ रुपए की राशि और एक प्रशस्ति पत्र मिला। लेकिन पीएम मोदी को सोल शांति पुरस्कार की मिली राशि को नमामि गंगे योजना के लिए समर्पित कर दी। इससे पहले भी पीएम मोदी ने उन्हें मिले गिफ्ट की नीलामी कर नमामि गंगे योजना में दान की थी। ये तोहफे उन्हें देश के विभिन्न दौरों के दौरान राज्य सरकारों और जनता ने दिए थे। पीएम मोदी को सोल शांति पुरस्कार के लिए 1.30 करोड़ रुपए की राशि मिली है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया की राजधानी में सोल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज इस सम्मान के साथ जो राशि सम्मान निधि के रूप में मिली है वो मैं नमामि गंगे को समर्पित करता हूँ। उन्होंने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और कोरिया की न्यू सदर्न पॉलिसी का तालमेल हमारी स्पेशल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूती देने के लिए मंच दे रहा है। इससे पहले भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भारत जल्द ही 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ रहा है और आने वाले 15 सालों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। देश आज ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में 77वें स्थान पर आ गया है और अगले साल तक ये 50वें स्थान पर आ जाएगा।

<

PM Narendra Modi on receiving Seoul Peace Prize: This award does not belong to me personally but to the people of India, the success India has achieved in the last 5 years, powered by the skill of 1.3 billion people pic.twitter.com/YHyLvvpqla

— ANI (@ANI)

>

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिनी यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे। जहां उनका स्वागत 'भारत माता की जय' से हुआ स्वागत। मोदी ने सभी का शुक्रिया अदा कर वहां पर रह रहे भारतीयों की देश के विकास में भूमिका की तारीफ की। ऐसा माना जा रहा है कि आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये अंतिम विदेश यात्रा होगी। क्योंकि मार्च के दूसरे सप्ताह में किसी भी दिन चुनाव की घोषणा हो सकती है। इससे पहले पीएम मोदी अपने दो दिनी यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत अहम है।

आज भी वह अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं और ये इस बात का सबूत हैं कि भारतीय अपने देश से कितना प्यार करते हैं और उसकी उन्हें कितनी चिंता है। प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया को मूल्यवान मित्र और मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में विशेष सामरिक साझीदार बताया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोल शांति पुरस्कार को उन्होंने भारत की सवा सौ करोड़ जनता को समर्पित किया और भारत की तरफ से साउथ कोरिया का आभार व्यक्त किया।

click me!