देहरादून इंवेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी, गुजरात को बनाना चाहता था साउथ कोरिया

By Team MynationFirst Published Oct 7, 2018, 2:39 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री ने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं सीएम था तो गुजरात को साउथ कोरिया जैसा बनाना चाहता था, क्योंकि दोनों की जनसंख्या समान है, दोनों समुद्री तट पर हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। समिट में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत में टैक्स सिस्टम में सुधार किया है।

हम इसे और अधिक तेज और पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दिवालियापन और दिवालियापन संहिता के कारण व्यापार करना आसान हो गया है। बैंकिंग प्रणाली को भी मजबूत किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा पोटेंशियल, पॉलिसी और परफॉरमेंस से ही विकास हो सकता है। उत्तराखंड में ऐसे समय में सभी इकट्ठे हुए हैं जब भारत में तेज गति से सामाजिक और आर्थिक बदलाव आ रहा है। 
हम नए भारत की तरफ बढ़ रहे हैं। मिडिल क्लास का तेजी से विकास हो रहा है। 80 फीसदी युवा शक्ति सामर्थ्य से भरपूर है।

 

: PM Modi addresses the Uttarakhand investors summit. https://t.co/C8tQ2dIqu4

— ANI (@ANI)

 

उत्तराखंड में व्यापार की संभावनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहा पर अलग SEZ है। वह स्पिरिचुअल इको जोन है जो स्पेशल इकोनॉमिक जोन से काफी ज्यादा है। 

पीएम ने कहा उत्तराखंड में इतनी क्षमता है की वह हिंदुस्तान को उर्जावान बना सकता है। उत्तराखंड में निवेशकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए एक पोर्टल चल रहा है

प्रधानमंत्री ने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं सीएम था तो गुजरात को साउथ कोरिया जैसा बनाना चाहता था, क्योंकि दोनों की जनसंख्या समान है, दोनों समुद्री तट पर हैं। 

उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों से हमारे राज्यों की ताकत ज्यादा है। मेक इन इंडिया के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि सिर्फ भारत के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए है।

click me!