mynation_hindi

पीएम नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर में डाला वोट, पहले लिया मां का आर्शीवाद

Published : Apr 23, 2019, 08:29 AM ISTUpdated : Apr 23, 2019, 08:55 AM IST
पीएम नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर में डाला वोट, पहले लिया मां का आर्शीवाद

सार

आज पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए बगैर किसी लाव लश्कर के पहुंचे। आज केरल और गुजरात की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने राज्य की सभी 26 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। पीएम मोदी आज अपने गृह नगर अहमदाबाद में वोट डालेंगे उनकी आगवानी के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही पहुंच गये थे। पीएम को देखने के लिए वहां पर जबरदस्त भीड़ थी और चारो तरफ मोद-मोदी के नारे लग रहे थे। इसको देखकर मोदी काफी गदगद हुए।

आज लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दौर की वोटिंग शुरू हो गयी है। देश की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। देश में सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। आज पीएम मोदी नरेन्द्र मोदी भी अपना वोट गांधीनगर में डाल दिया है और वह सबसे पहले अपनी मां से मिले और उनका आर्शीवाद लिया। इसके बाद पीएम मोदी अपने मतदान वाले बूथ में पहुंचे जहां पर पूरा हजूम उमड़ा पड़ा था।

आज पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए बगैर किसी लाव लश्कर के पहुंचे। आज केरल और गुजरात की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने राज्य की सभी 26 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। पीएम मोदी आज अपने गृह नगर अहमदाबाद में वोट डालेंगे उनकी आगवानी के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही पहुंच गये थे। पीएम को देखने के लिए वहां पर जबरदस्त भीड़ थी और चारो तरफ मोद-मोदी के नारे लग रहे थे। इसको देखकर मोदी काफी गदगद हुए। फिलहाल मतदान केन्द्र की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कर दिए गए हैं।

मतदान से पहले पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी गांधीनगर के रानिप पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे। आज देश की 117 सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें गुजरात उत्तर प्रदेश काफी अहम है। आज ही केरल की वायनाड सीट पर भी मतदान हो रहा है जहां पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। गांधीनगर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं और इससे पहले इस सीट पर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव जीत चुके हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण