जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने अर्जेंटीना पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

By Team MyNationFirst Published Nov 30, 2018, 9:48 AM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गए हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गए हैं। इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के दूसरे नेता भी शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी सभी नेताओं के साथ आगामी दशक की चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। भारत प्रशांत क्षेत्र में चीन का दबदबा बढ़ने के बीच मोदी, ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। 

विदेश मंत्रालय ने पीएम नरेंद्र मोदी के रवाना होने से पहले यह जानकारी दी थी कि मोदी शिखर बैठक के बाद चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से भी मुलाकात करेंगे और गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मोदी 29 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक ब्यूनस आयर्स में रहेंगे। 

Looking forward to a wide range of interactions at the G-20 Summit, aimed at furthering sustainable development. https://t.co/6H2o7LcP2e

— Narendra Modi (@narendramodi)

इस दौरान मोदी संयुक्त राष्ट्र के अन्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी ने प्रस्थान करने के समय अपने बयान में कहा, 'मैं पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए शिखर सम्मेलन से इतर नेताओं से मिलने के अवसर के लिए तत्पर हूं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में जन धन योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर भी बोलेंगे।

click me!