पीएम मोदी का जन्मदिन आज, बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने जाएंगे काशी

dhananjay Rai |  
Published : Sep 19, 2018, 09:27 AM IST
पीएम मोदी का जन्मदिन आज, बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने जाएंगे काशी

सार

अपने दौरे में सबसे पहले मोदी एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों से करेंगे इसके अलावा प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से डीएलडल्ब्यू परिसर में बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन है। नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से शहर वडनगर में हुआ था। अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। 

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी उनके साथ रहेंगे। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन वारणसी में मनाने जा रहे है। 

अपने दौरे में सबसे पहले मोदी एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों से करेंगे इसके अलावा प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से डीएलडल्ब्यू परिसर में बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बनारस हिंदू युनिवर्सिटी (बीएचयू) के एम्फीथिएटर से कुल 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और शिलान्यास करेंगे।

 

 

प्रधानमंत्री ऑफिस के अनुसार, "इन परियोजनाओं में पुरानी काशी के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना और बीएचयू में एक अटल इनक्यूबेशन सेंटर शामिल हैं। जिस परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी, वह है बीएचयू में रीजनल ऑफ्थैलमोलॉजी सेंटर।"

प्रधानमंत्री जब अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे, तो यहां कई करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इनमें शहरी इलेक्ट्रिकल काम (बिजली ) ओल्ड काशी 36200 लाख, 33 इन टू 11 केवी विद्युत सब स्टेशन बेटावर -279 लाख, अटल इंक्यूबेशन सेंटर 2000 लाख, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना -275 लाख, 33 इन टू 11 विद्युत सब स्टेशन कुरुसातो निर्मा -260 लाख का लोकार्पण शामिल हैं। 

इससे पहले राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और विभिन्न नेताओं ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। भाजपा ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री को नमो एप के माध्यम से उन्हे शुभकामनाएं भेजी जा सकती हैं। 
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली