mynation_hindi

हम बनवाएंगे ईश्वर चंद्र विद्यासागर की पंचधातु की मूर्ति: पीएम मोदी

Published : May 16, 2019, 02:06 PM ISTUpdated : May 16, 2019, 02:59 PM IST
हम बनवाएंगे ईश्वर चंद्र विद्यासागर की पंचधातु की मूर्ति: पीएम मोदी

सार

पीएम मोदी ने यूपी के मऊ में एक रैली के दौरान कहा, उनकी सरकार ईश्वरचंद्र विद्यासागर के विजन के लिए समर्पित है। टीएमसी पर विद्यासागर की मूर्ति खंडित करने का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि उनकी सरकार बंगाल के महान समाज सुधारक की पंचधातु की एक भव्य मूर्ति की स्थापना करेगी। 

कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति खंडित करने के लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने टीएमसी को विद्यासागर की प्रतिमा खंडित करने का जिम्मेदार ठहराया है। 

यूपी के मऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'टीएमसी के गुंडों ने दादागिरी की और महान समाज सुधारक ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। अब भाजपा सरकार उसी जगह एक पंचधातु की एक भव्‍य मूर्ति बनवाएगी।' इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज उनकी पश्चिम बंगाल में रैलियां होनी हैं और देखते है उनकी रैली को दीदी होने देती हैं या नहीं। 

उन्‍होंने कहा, 'ईश्वरचंद्र विद्यासागर मात्र बंगाल के ही नहीं बल्कि भारत की महान विभूतियों में शामिल हैं। वह महान समाज सुधारक, शिक्षा शास्त्री ही नहीं बल्कि गरीबों और दलितों के संरक्षक भी थे। महिलाओं के अधिकारों के लिए उन्होंने उस दौर में आवाज उठाई थी। भाजपा सरकार के तो मूल में बंगाल की सांस्कृतिक भक्ति है। वेद से विवेकानंद तक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक, हमारे चिंतन-मनन को बंगाल की ऊर्जा ने ही प्रभावित किया है।'

पीएम मोदी ने बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी पर चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'कुछ महीने पहले पश्चिमी मेदिनीपुर में मेरी रैली में टीएमसी ने अराजकता फैलाई थी। इसके बाद ठाकुरनगर में तो ये हालत कर दी गई थी कि मुझे अपना संबोधन बीच में छोड़कर मंच से हटना पड़ा था। आज दमदम में मेरी रैली है, देखते हैं दीदी ये रैली होने देती हैं या नहीं।'

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण