मोदी ने छुए अपने विरोधी रहे नेता के पैर तो सोशल मीडिया में जनता ने कहा-एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे मोदी जी

Published : Mar 05, 2019, 12:35 PM ISTUpdated : Mar 05, 2019, 12:37 PM IST
मोदी ने छुए अपने विरोधी रहे नेता के पैर तो सोशल मीडिया में जनता ने कहा-एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे मोदी जी

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी अपने प्रखर विरोधी रहे नेता के पैर छूकर सबको चौंका दिया। जब मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के पैर छूए तो सोशल मीडिया में जनता ने अपनी कई तरह की प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया में जनता ने लिखा कि एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी अपने प्रखर विरोधी रहे नेता के पैर छूकर सबको चौंका दिया। जब मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के पैर छूए तो सोशल मीडिया में जनता ने अपनी कई तरह की प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया में जनता ने लिखा कि एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का आखिरी दिन है। आज उन्होंने अदालाज में एक समारोह में हिस्सा लिया। जहां उनके स्वागत के लिए राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल भी पहुंचे थे। जहां पीएम मोदी ने उनके पैर छूकर प्रणाम किया और आर्शीवाद लिया। मोदी के इस सम्मान से वो गदगद हो गए और उन्होंने पीएम को गले लगा लिया। पटेल ने मोदी से कुछ समय तक उनसे बातचीत की। मोदी ने भी पटेल से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।

मोदी के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने केशुभाई के पांव छूने से पहले अदालाज में ही स्थिति श्री अन्नापूर्णा धाम में पूजा अर्चना भी की। इससे कल मोदी ने रायसेन के समीप प्रसिद्ध धोलेश्वर महादेव मंदिर गए और महाशिवरात्रि के अवसर पर वहां पूजा-अर्चना की। मोदी ने अहमदाबाद के समीप जसपुर में कड़वा पाटीदार समुदाय के मां उमिया धाम मंदिर के 1000 करोड़ रूपये परिसर की आधारशिला भी रखी।

सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम रायसेन गांव में अपनी नब्बे वर्षीय मां हीरा बा से मुलाकात की। मोदी ने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ करीब 30 मिनट बिताए। आज मोदी गुजरात में कई योजना को हरी झंडी दे रहे हैं। उन्होंने आज गुजरात से आधिकारिक तौर पर पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की शुरूआत कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली