राज्यवर्धन ने सिब्बल पर तंज कसते हुए पूछा, 'आप अपनी खुफिया एजेंसियों पर भरोसा करने के बजाए इंटरनेशनल मीडिया पर भरोसा करते हैं? आप बेहद खुश दिखते हैं, जब मीडिया कहता है कि एयर स्ट्राइक से कोई नुकसान नहीं हुआ? सर आप ईवीएम के खिलाफ सबूत हासिल करने के लिए लंदन गए थे, क्या अब एयर स्ट्राइक के सबूत लेने बालाकोट जाएंगे?'
नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के उपर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हवाई हमला कर उसे नष्ट कर दिया था।
भारतीय वायुसेना ने भी दावा किया कि उसके लड़ाकु विमानों ने टारगेट को तबाह कर दिया। लेकिन अब भारत में विपक्ष के तमाम नेताओं की तरफ से इस एयर स्ट्राइक के सबूत मांगें जा रहे हैं। एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वाले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने करारा जवाब दिया है।
राज्यवर्धन ने सिब्बल पर तंज कसते हुए पूछा, 'आप अपनी खुफिया एजेंसियों पर भरोसा करने के बजाए इंटरनेशनल मीडिया पर भरोसा करते हैं? आप बेहद खुश दिखते हैं, जब मीडिया कहता है कि एयर स्ट्राइक से कोई नुकसान नहीं हुआ? सर आप ईवीएम के खिलाफ सबूत हासिल करने के लिए लंदन गए थे, क्या अब एयर स्ट्राइक के सबूत लेने बालाकोट जाएंगे?'
Kapil Sibal ji:
You believe international media over own Intelligence agencies?
You seem happy when media quoted by you says “no losses in strike”?
..and sir, for us you went to london🤦🏽♂️ to find evidence against EVMs, will you please also go to Balakot to check? https://t.co/JefbNnGdqP
बता दें कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को केंद्र सरकार से एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगे थे। उन्होंने कहा, एयर स्ट्राइक में 250 लोग मरे हैं। हम तो पूछ रहे हैं कि जो लोग मरे हैं तो हमें बता दें।
सिब्बल ने कहा था, 'अगर आपके पास आंकड़े हैं तो हमें भी बता दीजिए। हमारी देश की जनता को सुकून मिलेगा। वो परिवार भी चाहते हैं कि उनको दिखे। राजनीति हम नहीं कर रहे हैं, राजनीति वह कर रहे हैं उनका मकसद ही लोकसभा चुनाव 2019 है।'
इसके पहले भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने भी सवाल खड़े किए थे।पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए पूछा था, '300 आतंकवादी मारे गए। हां या ना? तो इसका उद्देश्य क्या था? आपने आतंकियों को उखाड़ा था या पेड़ों को? क्या यह एक चुनावी पैंतरा था?'