mynation_hindi

अपने संसदीय क्षेत्र का हाल जानने बनारस की सड़कों पर निकले प्रधानमंत्री

 
Published : Jul 15, 2018, 12:28 PM IST

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री ने प्रोटोकाल तोड़ते हुए रात में अचानक गेस्ट हाउस से निकलकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंच गए। प्रधानमंत्री ने रात में पूरे बीएचयू का भ्रमण किया 

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री ने प्रोटोकाल तोड़ते हुए रात में अचानक गेस्ट हाउस से निकलकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंच गए। प्रधानमंत्री ने रात में पूरे बीएचयू का भ्रमण किया और उसके बाद बीएचयू कैंपस के अंदर स्थित काशी विश्वनाथ मंदीर में दर्शन पूजन किया।  विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री वाराणसी में हो रहे विकास कार्यों को देखने के लिय सड़क पर निकल गए।  पीएम मोदी वाराणसी  के लंका, गुरुधाम रविंद्रपुरी, भेलूपुर, मदनपूरा, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, अंधरापुल, सर्किट हाउस, नदेसर, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा होते हुए वापस डीरेका गेस्ट हाउस लौटे। जहां पर उन्होंने रात में विश्राम किया 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई