'पुलवामा हमले का लिया जाएगा इस बार पूरा हिसाब'

By Team MyNationFirst Published Feb 23, 2019, 4:02 PM IST
Highlights

राजस्थान के टोंक में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि 'यह बदला हुआ हिंदुस्तान है। इस बार सबका हिसाब पूरा होगा' 

पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि ये बदला हुआ हिंदुस्तान है। इस बार सबका हिसाब पूरा होगा।  ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं।

पीएम ने जानकारी दी कि दुनिया की हर बड़ी संस्था आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट है। सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा।

Prime Minister Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: I'm proud of our jawans who within 100 hours sent the perpetrators of the attack on their comrades, to the place where they belong. pic.twitter.com/JNhAjGQ6fa

— ANI (@ANI)

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में तब तक शांति संभव नहीं है जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगी। आपका ये प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दाना पानी बंद करने में जुटा है। आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाने का काम मेरे ही हिस्से लिखा है, तो ऐसा ही सही।  

उन्होंने साथ ही कहा कि मुझे अपने वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने 100 घंटे के भीतर ही अपने साथियों पर हुए हमले के एक बड़े गुनहगार को वहां पहुंचा दिया, जहां उसकी जगह है।

 प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'आज प्रत्येक हिंदुस्तानी देश की सेना के साथ है, देश की भावनाओं के साथ है। लेकिन मुझे मुट्ठी भर उन लोगों पर अफसोस होता है, जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ, ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए। ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न ही देश के किसान के'।

दो दिवसीय दक्षिण कोरिया के दौरे से लौटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी दौरा किया। 

 पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में को शुरू करते हुए सबसे पहले जनता से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि-हमारा एक पंडाल छोटा रह गया और जो लोग धूप में तप रहे हैं उनको हुई असुविधा के लिए क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा- आप जैसे लाखों परिवारों के साहस और हौसले के कारण ही भारत आज सीना तान कर विश्व पटल पर खड़ा है। उन्होंने कहा मुझे उन वीर जवानों पर गर्व है।  

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है कश्मीर के खिलाफ नहीं है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है। कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किस कोने में क्या हुआ ये मुद्दा नहीं है। मुद्दा यह है कि इस देश में ऐसा नहीं होना चाहिए। कश्मीर का हर बच्चा भी आतंकवाद से परेशान है। एक साल पहले अमरनाथ यात्रियों पर गोली चली थी। उन यात्रियों को जब गोलियां लगी, वो घायल हुए तो उनको खून कश्मीर के मुसलमान द्वारा ही दिया गया था। कश्मीर में जैसे हिंदुस्तान के जवान शहीद होते हैं। वैसे ही कश्मीर के लाल भी आतंकवाद की गोलियों से शहीद होते हैं।

PM Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: Our fight is against terrorism & enemies of humanity. Our fight is for Kashmir not against Kashmir, not against Kashmiris. What happened to Kashmiri students in last few days, such things should not happen in this country. pic.twitter.com/4pmLVhh4H5

— ANI (@ANI)

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके शब्द याद दिलाए। उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान में नई सरकार बनी तो मैने नए प्रधानमंत्री को बधाई दी, मैने उनसे कहा था कि आप राजनीति में आए हो आओ भारत-पाकिस्तान मिल कर गरीबी, अशिक्षा के खिलाफ लड़ें। उन्होंने मुझे बताया था कि मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। आज पाकिस्तान के पीएम के शब्दों को कसौटी पर कसने की जरूरत है'।

PM Modi in Rajasthan:When Pak got a new PM, I had congratulated him (Imran Khan).I had told him that we together should fight against poverty&illiteracy.He had said to me that he was son of a Pathan&will stand by his words. Today, it is time to test if he will stand by his words. pic.twitter.com/obnYSYyLaY

— ANI (@ANI)
click me!