देश में आज आजादी का पर्व है और पूरा देश हर्सोउल्लास में डूबा हुआ है। कोरोना संकट को देखते हुए इस पार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ज्यादा लोग हिस्सा नहीं लेंगे और कोरोना के लिए जारी सभी नियमों को पालन किया जा जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर जायेंगे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख उनका स्वागत करेंगे और यहां से वह ध्वजारोहण के लिए प्रस्थान करेंगे।
नई दिल्ली। देश आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे और वहां से सीधे लाल किला पहुंचेंगे। लाल किले पर होने वाले समारोह स्थल पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डा अजय कुमार उनका स्वागत करेंगे। वहीं रक्षा सचिव सेना के दिल्ली एरिया के जनरल आफिसर इन कमान लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा का परिचय पीएम मोदी से कराएंगे और इसके बाद प्रधानमंत्री को सलामी मंच पर लेकर जायेंगे। जहां तीनों सेनाओं और पुलिस के जवान प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। इसके बाद पीएम मोदी सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। सलामी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव ए येवालकर के पास होगी।
देश में आज आजादी का पर्व है और पूरा देश हर्सोउल्लास में डूबा हुआ है। कोरोना संकट को देखते हुए इस पार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ज्यादा लोग हिस्सा नहीं लेंगे और कोरोना के लिए जारी सभी नियमों को पालन किया जा जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर जायेंगे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख उनका स्वागत करेंगे और यहां से वह ध्वजारोहण के लिए प्रस्थान करेंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना की मेजर श्वेता पांडे ध्वजारोहण में प्रधानमंत्री का सहयोग करेंगी और इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जायेगी। वहीं राष्ट्रीय गार्ड राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय सलामी पेश करेंगे। इसके बाद सेना का बैंड राष्ट्र गान की धुन बजायेगा।
वहीं इसके बाद पीएम नरेद्र मोदी तिरंगा फहराने के बाद को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन के बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट राष्ट्र गान गायेंगे। इस बार के समारोह में स्कूली बच्चों की जगह एनसीसी के 500 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। उधर आज सुबह केन्द्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया और उन्होंने देशवासियों को इस दिन के लिए शुभकामना दी हैं। उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने से लिए स्वतंत्रता है और आज हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है।