आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के घोषित होने से पहले लखनऊ वासियों को जल्द 23 किमी लंबे, नॉर्थ साउथ कोर्रिडोर मेट्रो रूट पर यात्रा करने का मौका मिलेगा। अब मेट्रो चारबाग से मंशी पुलिया तक मेट्रो में यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसका उद्घाटन 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया जाएगा।
लखनऊ | आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के घोषित होने से पहले लखनऊ वासियों को जल्द 23 किमी लंबे, नॉर्थ साउथ कोर्रिडोर मेट्रो रूट पर यात्रा करने का मौका मिलेगा। अब मेट्रो चारबाग से मंशी पुलिया तक मेट्रो में यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसका उद्घाटन 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया जाएगा। इससे पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को लखनऊ आना था, लेकिन अब उनके स्थान पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि लखनऊ में मेट्रो का निर्माण कार्य सितंबर 2014 से शुरू हुआ था। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) की तरफ से 15 फरवरी को ही इस रूट का काम पूरा हो गया था और 22 फरवरी को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने सुरक्षा मानकों की जांच के बाद एनओसी भी जारी कर दी थी। उद्घाटन के बाद 9 मार्च को इस रूट को जनता के लिए खोला दिया जाएगा, जिससे लोगों को बहुत सहूलियत होगी। लगभग 1 लाख लोगों के रोजाना इस रूट पर यात्रा करने की संभावना हैं। इस रूट से लखनऊ के ज़्यादातर प्रमुख क्षेत्र कवर हों जाएंगे, जिससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलने और और प्रदूषण कम होने की उम्मीद हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 8 मार्च को लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के साथ, पीएम कानपुर और आगरा मेट्रो का शिलान्यास भी करेंगे। इससे पहले इस रूट का उद्घाटन 28 फरवरी को होना तय हुआ था, लेकिन, वायुसेना द्वारा एयर स्टाइक के बाद इसे टालना पड़ा। लेकिन अब आचार संहिता लगने से पहले राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही इसका उद्घाटन जल्दी करना चाहते है। लखनऊ में मेट्रो का शिलान्यास राज्य की पूर्व अखिलेश सरकार ने किया था। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन 2017 में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया। हालांकि अखिलेश यादव ने इसकी शुरूआत कर कानपुर और बनारस में मेट्रो को शुरू करने का फैसला किया था।