टोक्यो में आयोजित कार्यक्रम में जापान में रहने वाले भारतीयों को किया संबोधित, कहा - दिवाली के दीपक की तरह दुनिया के हर कोने में देश का नाम रोशन करें।
दो दिवसीय जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें संबोधित किया। देश की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत एक ग्लोबल हब बन चुका है। खासकर इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में। पीएम ने प्रवासी भारतीयों से कहा, जिस तरह दिवाली में दीपक जहां रहता है वहां उजाला फैलाता रहता है, उसी तरह आप भी जापान और दुनिया के हर कोने में अपना और देश का नाम रोशन करें, यही मेरी आप सबके लिए शुभकामनाएं हैं।
Watch PM 's speech at a Community Programme in Tokyo. https://t.co/oG2Lg7nbov
— PMO India (@PMOIndia)Jis tarah Diwali mein deepak jahan rehta hai ujala failata hai usi tarah aap bhi Japan aur dunia ke har kone mein apna aur desh ka naam roshan karein, yahi meri aap sabke liye bahut bahut shubhkaamna hai: PM Modi at Indian Community Event in Tokyo, Japan. pic.twitter.com/QRCW4DUTGI
— ANI (@ANI)गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रवाना हुए थे। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ नरेंद्र मोदी की ये 12वीं मुलाकात है। दोनों के बीच पहली मुलाकात सितंबर 2014 मे हुई थी। उसके बाद से वो कई अलग-अलग मौकों पर एक-दूसरे से मिल चुके हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, भारत आज एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है। आज दुनिया मानवता के तरफ भारत के प्रयासों की सराहना कर रही है। भारत में जो नीतियां बनाई जा रही हैं , जन सरोकार के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं इनकी खूब सराहना की जा रही है।
India is going through a massive transformative phase today. The world is appreciating India for its efforts towards services towards humanity. The policies being made in India, the work being done towards public welfare, for these the nation is being felicitated today: PM Modi pic.twitter.com/DJx1umWYYN
— ANI (@ANI)डिजिटल क्षेत्र में भारत ने सराहनीय प्रगति की है। इंटरनेट कनेक्शन आज गांवों-गांवों तक पहुंच चुका है। 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन भारत में सक्रिय हैं। आज भारत में कोल्ड ड्रिंक की एक छोटी बोतल के दाम से सस्ता 1 जीबी इंटरनेट डेटा मिल रहा है। यह डेटा सर्विस डिलिवरी का एक बड़ा माध्यम है।
Today India is making tremendous progress in field of digital infrastructure. Broadband connectivity is reaching villages, over 100 Cr mobile phones are active in India,1 GB is cheaper than a small bottle of cold drink. This data is becoming the tool for service delivery: PM Modi pic.twitter.com/ilcbbgcZh1
— ANI (@ANI)मेक इन इंडिया आज एक ग्लोबल ब्रांड बन चुका है। हम क्वालिटी प्रोडक्ट का निर्माण ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए भी कर रहे हैं। भारत एक ग्लोबल हब बन चुका है खासकर इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में। हम तेजी से दुनिया में नंबर वन मोबाइल फोन निर्माता वाले देश की तरफ बढ़ रहे हैं।
Make in India emerged as global brand today.We're manufacturing quality products not only for India but for world.India is becoming a global hub, especially in field of electronics&automobile manufacturing.We're rapidly moving towards being no.1 in mobile phones manufacturing: PM pic.twitter.com/sGXXC6ocGU
— ANI (@ANI)पिछले साल भारत के वैज्ञानिकों ने 100 सैटेलाइट एक साथ अंतरिक्ष में छोड़ कर रिकॉर्ड बनाया था। हमने बेहद कम खर्चे में चंद्रयान और मंगलयान बनाया। भारत 2022 तक अंतरिक्ष में गगनयान प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखता है। यह पूरी तरह से भारतीय होगा। भारत में बुलेट ट्रेन से लेकर स्मार्ट सिटी तक के विकास में जापान की अहम भूमिका है। न्यू इंडिया का जो नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है, उसमें जापान की अहम भूमिका है। इश तरह से भारत को जापान की स्किल का लाभ मिल रहा है। उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए आपको आमंत्रित कर रहा हूं। अपनी जड़ों से जुड़ने की सक्रियता का यह समय है।
Last yr our scientists created record by launching over 100 satellites into space simultaneously.We sent Chandrayaan&Mangalyaan at very low expense.India is preparing to send Gaganyaan into space by '22. It'll be Indian in all ways&one travelling in it, will also be an Indian: PM pic.twitter.com/M5b41m7Wmu
— ANI (@ANI)पीएम ने सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को आने वाले जयंती का जिक्र करते हुए कहा, हम सरदार पटेल का जन्मदिन हर साल मनाते हैं लेकिन इस बार हम इसे कुछ अलग तरीके से मनाएंगे और पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करेंगे। गुजरात में उनके जन्म स्थान पर निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति दुनिया की सबसे उंची मूर्ति होगी। सरदार साहब की प्रतिभा जितनी ऊंची थी प्रतिमा भी उतनी ऊंची बनी है।