शाम को बीजेपी दफ्तर पहुंच सकते हैं पीएम मोदी, बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी

By Team MyNation  |  First Published May 23, 2019, 12:31 PM IST

जानकारी के मुताबिक आज शाम को पीएम नरेन्द्र मोदी बीजेपी के दफ्तर आ सकते हैं। क्योंकि शाम तक सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना के परिणाम 90 फीसदी तक आ जाएंगे। लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी बीजेपी कार्यलय पहुंचेंगे। गौरतलब है कि आठवें चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे। 

लोकसभा चुनाव के परिणाम के रूझाने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है। सभी सीटों पर करीब पचास फीसदी से ज्यादा मतगणना हो चुकी है। बीजेपी कई राज्यों में क्लीन स्वीप कर रही है। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश प्रमुख है। ये दोनों राज्य छह महीने पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से छिने थे। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी आज शाम को बीजेपी दफ्तर पहुंच सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक आज शाम को पीएम नरेन्द्र मोदी बीजेपी के दफ्तर आ सकते हैं। क्योंकि शाम तक सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना के परिणाम 90 फीसदी तक आ जाएंगे। लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी बीजेपी कार्यलय पहुंचेंगे। गौरतलब है कि आठवें चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे। लिहाजा पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां बीजेपी दफ्तर में शुरू हो गयी हैं।

हालांकि बीजेपी दफ्तर में मतगणना के रूझाने आने के बाद से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था। लिहाजा अभी कार्यालय में कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार। उधर कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि शाम तक बीजेपी दफ्तर में 20 से 22 हजार कार्यकर्ताओं पहुंचेंगे। जश्न के लिए बीजेपी ने  लड्डू बनाने आर्डर पहले ही दे दिया था। बीजेपी ने कमल छाप काजू-पिस्ता की मिठाई बनवाई है।

यानी कुल मिलाकर बीजेपी आफिर में होली के साथ ही दिवाली की तैयारी पूरी कर ली है। वाराणसी से खुद पीएम नरेंद्र मोदी मैदान में है तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, अमेठी से स्मृति ईरानी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह मैदान में हैं।
 

click me!