पीएम नरेन्द्र मोदी दे सकते हैं वाराणसी को जीत की सौगात, जानें क्या मिलेगा बाबा की नगरी को

By Team MyNation  |  First Published Jun 3, 2019, 3:50 PM IST

नरेन्द्र मोदी के पीएम बनते ही उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास योजनाओं में तेजी आनी शुरू हो गयी है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार में हलचल तेज है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई योजनाओं को लागू करने के लिए पीएम मोदी वाराणसी भी आ सकते हैं। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो वह अपने कार्यालय से ही इन योजनाओं को हरी झंडी दे सकते हैं। 

प्रधानमंत्री बनते ही नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जल्द ही बड़ी सौगात दे सकते हैं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी का दौरा किया था। अब जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं तो वाराणसी में विकास से जुड़ी योजनाओं तेजी लाने के लिए कार्य शुरू हो गया है।

विभिन्न मंत्रालयों की एक संयुक्त टीम 10 जून को वाराणसी आ रही है, जो पुरानी योजनाओं का जाएजा लेगी और नई योजनाओं के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करेगी।  नरेन्द्र मोदी के पीएम बनते ही उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास योजनाओं में तेजी आनी शुरू हो गयी है।

इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार में हलचल तेज है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई योजनाओं को लागू करने के लिए पीएम मोदी वाराणसी भी आ सकते हैं। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो वह अपने कार्यालय से ही इन योजनाओं को हरी झंडी दे सकते हैं।

जिले में चल रही परियोजनाओं का हाल जानने के लिए 10 जून को कई मंत्रालयों की संयुक्त टीम वाराणसी आएगी। लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि वाराणसी को जल्द ही जाम से निजात मिल सकती है। इसके लिए जिले में मेट्रो और मोनो रेल चलाने के प्लान पर तेजी से कार्य हो रहा है।

हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार भी कानपुर समेत वाराणसी में मेट्रो चलाने पर प्लान तैयार कर रही थी। लेकिन पीएम क्षेत्र होने के नाते इस पर अब तेजी से काम शुरू किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वाराणसी में मेट्रो चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय धन मुहैया कराने वाली एजेंसियों से बातचीत चल रही है।

जिले में यातायात के साथ ही नमामि गंगे, स्वास्थ्य और संस्कृति और पर्यटन की योजनाओं में तेजी लाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 400 हेक्टेयर इलाके में नई काशी बसाने की भी योजना तैयार कर ली है।

click me!