PM Modi News, Modi in Kashmir: जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बक्शी स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
PM Narendra Modi Kashmir Visit:2019 में धारा 370 के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर की पहली यात्रा पर पहुंचें। उन्होंने गुरुवार को श्रीनगर में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में भाग लेते हुए बख्शी स्टेडियम में रैली को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर दिखे। संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि धारा 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर की आवाम को गुमराह किया गया। जम्मू कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा भुक्तभोगी रहा है। यहां जानें पीएम मोदी के भाषण के बड़ी बातें-
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
1) प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि जब देश की सरकार के इरादे नेक हो तो संकल्प सिद्ध हो ही जाता है। मोदी सरकार ने यह करके दिखाया है। जम्मू कश्मीर में g20 बैठक का शानदार आयोजन हुआ आज यहां पर पर्यटन के रिकॉर्ड टूट रहे हैं अकेले 2023 में 2 करोड़ से ज्यादा सैलानी आए हैं।
2) जम्मू कश्मीर अब धीरे-धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है इसके साथ ही योजना के अगले चरण का भी शुभारंभ हो गया है। इसके तहत जम्मू कश्मीर सहित देश के अन्य स्थानों के लिए तकरीबन 30 परियोजनाओं की शुरुआत हो गई है।
3) प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर की जनता का धन्यवाद दिया और कहां की आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं उतना ही एहसानमंद भी। आपका मोदी इस प्यार के कर्ज को चुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद जब भी मैं यहां आया तब से मैं हर बार आपका दिल जीतने की कोशिश कर रहा हूं।
4) प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि यह नया जम्मू कश्मीर है जिसका इंतजार भारतवासियों को कई दशकों से था। यह वह नया जम्मू कश्मीर है जिसके लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था नया जम्मू कश्मीर भारत की आंखों की चमक है जिसके बुलंद इरादे हर चुनौतियों को पार करने का हौसला रखते हैं।
5) पीएम मोदी ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर केवल भारत का एक क्षेत्र नहीं बल्कि भारत का मस्तक है जो सम्मान के साथ विकास का भी प्रतीक है और यहां का विकास मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है। एक जमाना ऐसा भी था जब जम्मू कश्मीर में देश के कानून लागू नहीं होते थे लेकिन अब कश्मीर से पूरे देश के लिए विभिन्न योजनाएं लागू हो रही हैं।
ये भी पढें- AI से ऐसे हो रही ठगी, फर्जी पुलिसकर्मी बन दी धमकी, हूबहू बेटे की आवाज में बात कराकर ऐंठे एक लाख रूपये