लखनऊ। बढ़ते टेक्नोलॉजी के चलन के दौर में जालसाज भी ठगी के हाईटेक तरीके ईजाद कर रहे हैं। ताजा मामला चौंकाने वाला है। जिसमें ठगों ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का यूज कर 60 वर्षीय बुजुर्ग पिता से एक लाख रुपये ऐंठ लिए। पहले फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बेटे को जेल भेजने की धमकी दी। फिर भरोसा बनाने के लिए एआई की मदद से बेटे की आवाज में बात कराई। डरे सहमे पिता ने तुरंत एक लाख रूपये ठगों के एकाउंट में डाल दिए। दोबारा पैसा मांगने पर पिता ने बेटे को कॉल की। तब पता चला कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। पीड़ित ने ठगों के खिलाफ इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है। 

पुलिसकर्मी बन किया व्हाट्सएप कॉल, बेटे को जेल भेजने की धमकी

दरअसल, इंदिरानगर सेक्टर 10 के रहने वाले शिवनाथ वर्मा के साथ यह जालसाजी हुई। उनके बेटे अर्क ने बेंगलुरु से बीटेक किया है। अब इंटर्नशिप कर रहा है। शिवनाथ का कहना है कि उनके मोबाइल पर तीन दिन पहले एक व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। फोन की व्हाट्सएप प्रोफाइल पर भी वर्दी पहने व्यक्ति की फोटो लगी थी। ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर शिवनाथ से कहा कि आपका बेटा तीन अपराधियों के साथ अरेस्ट किया गया है। देखने में आपका बेटा बहुत सीधा लग रहा है। यदि एक लाख रुपये देंगे तो आपका बेटा बच जाएगा। वरना एफआईआर दर्ज कर जेल भेज देंगे।

बेटे को कॉल की तो ठगी का हुआ एहसास, केस दर्ज

घबराए हुए शिवनाथ ने अपने बेटे से बात कराने की इच्छा जाहिर की तो ठगों ने एआई की मदद से हूबहू बेटे की आवाज में बात कराई। उधर से आवाज आ रही थी कि पापा मुझे बचा लो। पुलिस ने बहुत मारा है। यह सुनकर शिवनाथ भी घबरा गए और कथित पुलिसकर्मी के बताए गए बैंक एकाउंट में एक लाख रुपये भेज दिए। फिर जालसाज ने और पैसों की डिमांड की और उनसे दो लाख रुपये मांगे तो पीड़ित को शक हुआ और उसने अपने बेटे के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। बेटे से बात होने के बाद बुजुर्ग को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है। उन्होंने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

ये भी पढें-वॉच वीडियो: बच्चे ने सूझबूझ से तेंदुए को ऐसे कमरे में किया कैद...लोगों की सांसत में पड़ी थी जान...