पीएम मोदी आज दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह मेमोरियल करेंगे उदघाटन

By Team MyNationFirst Published Jan 30, 2019, 8:59 AM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा करेंगे। यहीं पर वह राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है। इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है। 

सुरत--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत और डांडी का दौरा करेंगे। यहां वे सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार परियोजना और एक अस्पताल की आधाशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री डांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार की आधारशिला रखेंगे। सौर ऊर्जा और एलईडी प्रकाश व्यवस्था के इस्तेमाल से यह एक पर्यावरण अनुकूल भवन होगा। 

प्रधानमंत्री सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही वे श्रीमती रसीलाबेन सेवंतीलाल शाह वीनस अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे और वहां की सुविधाओं को भी देखेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा करेंगे। यहीं पर वह राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है। इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है। 
दांडी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत में विनस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जहां उन्हें एक जनसभा को भी संबोधित करना है। इसके बाद बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री सूरत लौटेंगे और इनडोर स्टेडियम में युवाओं को संबोधित करेंगे।

छात्रों से संवाद के लिए प्रधानमंत्री के लिए एक खास स्टेज तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री यहां रिवॉल्विंग स्टेज पर खड़े होकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक दिवसीय दक्षिण गुजरात दौरे को 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले की तैयारी मानी जा रही है। यह पहली बार है, जब दक्षिण गुजरात में पीएम मोदी एक ही दिन चार जगहों पर उपस्थित रहकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का इस महीने में गुजरात में ये दूसरा दौरा है। इससे पहले वह वाइब्रेंट गुजरात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। 

click me!