पीएम मोदी आज मिल सकते हैं संघ प्रमुख मोहन भागवत से, चुनाव नतीजों पर हो सकती है चर्चा

By Team MyNation  |  First Published May 20, 2019, 9:24 AM IST

आज पीएम मोदी के संघ प्रमुख से मुलाकात करने की चर्चा है। आम तौर पर पीएम नरेन्द्र मोदी संघ के कार्यालय नहीं जाते हैं। लेकिन इस बार चुनाव खत्म होने के बाद संघ प्रमुख से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। रविवार शाम को आए एक्जिट पोल के बाद केन्द्र में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है। जिसको लेकर बीजेपी नेता उत्साहित हैं। लेकिन नेताओं को 23 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार है।

लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद रविवार को आए एक्जिट पोल के नतीजों के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की मुलाकात नागपुर स्थिति संघ के मुख्य कार्यालय में होगी। फिलहाल बीजेपी और सहयोगियों को चुनाव नतीजों का इंतजार है।

करीब दो महीने चले लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को लोकसभा के चुनाव सात चरणों में खत्म हुए। लिहाजा आज पीएम मोदी के संघ प्रमुख से मुलाकात करने की चर्चा है। आम तौर पर पीएम नरेन्द्र मोदी संघ के कार्यालय नहीं जाते हैं। लेकिन इस बार चुनाव खत्म होने के बाद संघ प्रमुख से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। रविवार शाम को आए एक्जिट पोल के बाद केन्द्र में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है। जिसको लेकर बीजेपी नेता उत्साहित हैं। लेकिन नेताओं को 23 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार है।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी वर्तमान राजनैतिक हालत और आने वाले चुनौतियों को लेकर संघ प्रमुख से बातचीत कर सकते हैं। बीजेपी को केन्द्र में सरकार बनाने की उम्मीद है। लिहाजा संभावित मुद्दों को लेकर उनकी संघ प्रमुख से बातचीत होगी। गौरतलब है कि पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने चार साल पहले संघ मुख्यालय का दौरा किया था। हालांकि राजनैतिक हल्कों में ऐसे भी कयास लग रहे हैं कि एनडीए को पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में संघ किसी अन्य नेता का नाम आगे बढ़ा सकता है। लिहाजा पीएम मोदी उनका आर्शीवाद लेने जा रहे हैं।
 

click me!