पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना बोले, ‘जब रिमोट कंट्रोल से सरकार चलातीं थी सरकार’

Published : Jan 05, 2019, 04:05 PM IST
पीएम मोदी  ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना बोले, ‘जब रिमोट कंट्रोल से सरकार चलातीं थी सरकार’

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जब वह रिमोट कंट्रोल से सरकार चलातीं थी सरकार’ और उन्होंने पांच साल में सिर्फ 25 लाख घर बनाए जबकि हमारी सरकार ने पांच साल में 1.25 करोड़ घर बना दिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जब वह रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाती थी सरकार’ और उन्होंने पांच साल में सिर्फ 25 लाख घर बनाए जबकि हमारी सरकार ने पांच साल में 1.25 करोड़ घर बना दिए हैं.
झारखंड में पलामू मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार काफी तेजी से घर बनवा रही है. वर्तमान में सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 1.25 करोड़ घरों को बना दिया है जबकि पिछली कांग्रेस सरकार के पांच साल में महज 25 लाख ही घर बने थे. उन्होंने गांधी परिवार पर भी हमला बोला और कहा कि याद है ‘जब रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाती थी सरकार’. पीएम मोदी ने कहा कि पहली की योजनाएं जो नामों के आधार पर चली वो आज जमीन पर दिखाई नहीं पड़ती हैं. असल में मोदी पलामू मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे.

उत्तर कोयल नदी पर बनने वाले से झारखंड में 20,000 हेक्टेयर और बिहार में 90,000 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी. पीएम मोदी परोक्ष तौर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इस परियोजना का नाम तक नहीं सुना होगा. उन्हें यह तक नहीं पता होगा कि ये कोयल पंछी का नाम है, बांध का नाम है या फिर नदी का नाम. झारखंड में बनने वाले इस बांध की योजना के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा कि इससे राज्य की तीन लाख जनता को पीने का पानी मिलेगा. इस बांध की परियोजना की फाइल 1972 में चली, लेकिन तत्कालीन सरकारों के कारण अटकती रही.

इसके लिए कौन हैं जो जिम्मेदार हैं और इसे पूरा होने में पचास साल से ज्यादा लग गए. जो योजना 30 करोड़ रुपए में पूरी होनी थी उसे पूरा करने में 2.4 हजार करोड़ रुपए लगेगा. पीएम ने कहा कि किसान हमारे लिए अन्नदाता है और कांग्रेस के लिए सिर्फ वोट है. यहीं कांग्रेस और भाजपा में अंतर है. 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ