असल में पुलिस को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि एक गिरोह लोन देने के नाम पर ठगी कर रहा है। आज एक संयुक्त कार्यवाही में एक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस की साइबर सेल टीम और सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ठगी करने वाली कंपनी के 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें लड़कियां भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लोन देने के नाम पर ठगी के वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। अभी तक ये गिरोह करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। इस गिरोह के 33 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एक फर्जी कंपनी बनाकर ठगी कर रहे थे।
असल में पुलिस को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि एक गिरोह लोन देने के नाम पर ठगी कर रहा है। आज एक संयुक्त कार्यवाही में एक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस की साइबर सेल टीम और सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ठगी करने वाली कंपनी के 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसमें लड़कियां भी शामिल हैं। गौतमबुद्धनगर के. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि लोन दिलाने के नाम पर एक गिरोह ठगी कर रहा है। जिसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गयी थी। ठगी का कारोबार देश के सभी राज्यों में चल रहा है और इसका कार्यालय नोएडा के सेक्टर-तीन में स्थित है। ये लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।
Noida:Police arrested 33 persons including 17 women for allegedly deceiving people on pretext of providing them loan. SSP Gautam Budh Nagar says,"the accused would call up customers asking them money in the name of various charges but loans were never delivered.FIR lodged" (25/7) pic.twitter.com/yULquweHoK
— ANI UP (@ANINewsUP)उनके मुताबिक साइबर सेल टीम के प्रभारी बलजीत सिंह के नेतृत्व में सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस के साथ आज नोएडा स्थित फर्जी कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की गई। जहां से 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोगों को कर्ज दिलाने के नाम पर फोन करते थे और फिर फाइल चार्ज और अन्य खर्चा बताकर लोगों से कंपनी के खाते में पैसा डलवाकर ठगा करते थे।
लेकिन उन्हें लोन नहीं दिलाते थे। इन लोगों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 17 महिलाएं भी हैं। गिरफ्तार लोगों से ये जानकारी मिली है है कि ये लोग पिछले छह माह में देश के विभिन्न राज्यों के हजारों लोगों से कई करोड़ की ठगी कर चुके हैं।