अमरोहा में पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान

Aug 8, 2018, 1:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के के अमरोहा में कालेज जाने वाली लड़कियों से होने वाली छेड़छाड़ की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस शहर में एंटी रोमियो अभियान चला रही है। एंटी रोमियो टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने स्कुल और कॉलेजों के बाहर खड़े दिखने वाले मजनुओं को पकड़ कर उनको सबक सिखाया। 

पुलिस ने मजनुओं की पहचान के लिए बकायदा मोबाईल से उनके फोटो खींचे जिससे अगली बार पकड़े जाने पर उनकी पहहचान हो सके और उन्हे कड़ा दंड दिया जा सके।
एंटी रोमियो टीम की प्रमुख संदीपा चौधरी का कहना है की जबसे एंटी रोमियो टीम का गठन हुआ है तबसे इस तरह के लड़कों का स्कुल और कॉलेजों के आस पास दिखना बहुत कम हो गया है।