mynation_hindi

अमरोहा में पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान

 
Published : Aug 08, 2018, 01:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के के अमरोहा में कालेज जाने वाली लड़कियों से होने वाली छेड़छाड़ की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस शहर में एंटी रोमियो अभियान चला रही है।

उत्तर प्रदेश के के अमरोहा में कालेज जाने वाली लड़कियों से होने वाली छेड़छाड़ की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस शहर में एंटी रोमियो अभियान चला रही है। एंटी रोमियो टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने स्कुल और कॉलेजों के बाहर खड़े दिखने वाले मजनुओं को पकड़ कर उनको सबक सिखाया। 

पुलिस ने मजनुओं की पहचान के लिए बकायदा मोबाईल से उनके फोटो खींचे जिससे अगली बार पकड़े जाने पर उनकी पहहचान हो सके और उन्हे कड़ा दंड दिया जा सके।
एंटी रोमियो टीम की प्रमुख संदीपा चौधरी का कहना है की जबसे एंटी रोमियो टीम का गठन हुआ है तबसे इस तरह के लड़कों का स्कुल और कॉलेजों के आस पास दिखना बहुत कम हो गया है। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई